img-fluid

पिता ने पढ़ाई के लिए कहा तो 9 साल की ‘इंस्टा क्वीन’ ने फांसी लगाकर दे दी जान

March 30, 2023

पेरियाकुप्पम (Periyakuppam)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पेरियाकुप्पम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 9 साल की बच्ची (9 year old girl) ने मामूली बात पर आत्महत्या (suicide over trifle) कर ली. कथित तौर पर माता- पिता द्वारा पढ़ाई (study) करने के लिए कहने पर प्रतीक्षा नाम की बच्ची ने इतना खतरनाक कदम (dangerous move) उठा लिया. इस नौ साल की लड़की को उसके पड़ोसियों द्वारा ‘इंस्टा क्वीन’ (‘Insta Queen’) कहा जाता था।

प्रतीक्षा के पिता कृष्णमूर्ति ने बेटी को अपने ससुराल के पास खेलते देखा और उसे घर जाकर पढ़ाई करने के लिए कहकर घर की चाबी सौंप दी। इसके बाद वह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे और रात करीब सवा आठ बजे वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर अंदर से बंद है और अपनी बेटी से दरवाजा खोलने को कहा. जब प्रतीक्षा ने कोई जवाब नहीं दिया, तो कृष्णमूर्ति घबरा गए और पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर गए तो देखा कि उनकी बेटी गले में तौलिये से लटकी हुई है और छटपटा रही है। उसे आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मृत्यु हो गई. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने 10 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर ली. मां की डांट के बाद मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया. लखनऊ के थाना हुसैनगंज के चितवापुर इलाके का यह मामला है. दरअसल, पति की मौत के बाद कोमल (40) अपने बेटे आरुष (10 वर्ष) और बेटी विदिशा (12 वर्ष) के साथ पिता के घर रहती हैं।

परिजनों के मुताबिक, बेटा आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. वहीं, घर पर वह दिनभर मोबाइल गेम खेला करता था. इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी गया. इसी बीच, घटना वाले दिन मां ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई. इसी से गुस्साए बच्चे ने खुद को फांसी लगा ली।

Share:

कांग्रेस से मिली हार के बाद बदले ममता बनर्जी के सुर, TMC ने फिर अलापा विपक्षी एकता का राग

Thu Mar 30 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अकेले लड़ने के ऐलान कर चुकीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) रुख बदलती नजर आ रही हैं। अब वह विपक्षी एकता (opposition unity) की अपील कर रही हैं। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved