• img-fluid

    अमेरिका में 9 साल की भारतवंशी बच्ची ने रचा कीर्तिमान, बनी दुनिया की ‘सबसे प्रतिभाशाली’ स्टूडेंट

  • January 17, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । विदेशी सरजमीं पर भारतीय (Indian) लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं. अमेरिका में भी भारतवंशी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इस बीच अमेरिका में नौ साल की भारतवंशी छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती (Preesha Chakraborty) ने इतिहास रच दिया है. प्रीशा को दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है.

    अमेरिका में हाल ही में हुए एक एप्टीट्यूड कॉन्टेस्ट में प्रीशा ने 90 देशों के 16000 छात्रों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया. जॉन हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ की इस लिस्ट में 16 हजार से अधिक छात्रों के ग्रेड स्तर के टेस्ट के रिजल्ट के मूल्यांकन के बाद प्रीशा को सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल किया गया.


    बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर हर साल प्रतिभाशाली छात्रों के लिए इस तरह की लिस्ट जारी करता है. जॉन हॉपकिन्स ने 90 देशों में 16,000 से अधिक छात्रों को दिए गए ग्रेड-लेवल से ऊपर के टेस्ट में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर यह लिस्ट तैयार की है. प्रीशा ने स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट (SAT), अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग (ACT) और स्कूल एंड कॉलेज एबिलिटी टेस्ट में बेहतरीन स्कोर किया.

    कौन है प्रीशा चक्रवर्ती?
    प्रीशा कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट की रहने वाली है. वह यहां के वॉर्म स्प्रिंग एलीमेंट्री स्कूल में थर्ड क्लास की स्टूडेंट है. उन्होंने 2023 में अमेरिका के सबसे कठिन कॉन्टेस्ट में से एक जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (जेएच-सीटीवाई) में हिस्सा लिया था.

    इस खिताब पर प्रीशा के माता-पिता ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रीशा की कामयाबी से हम बहुत खुश हैं. उसे हमेशा सीखने का शौक रहा है. वह एक मेधावी छात्रा है. हम उसे लगातार आगे बढ़ते देखना चाहते हैं.

    इससे पहले 13 साल की भारतवंशी अमेरिकी छात्रा नताशा पेरियानायागम को लगातार दूसरे साल इस लिस्ट में शामिल किया गया था.

    Share:

    अब अयोध्या मंदिर में रामलला की दो नई और एक पुरानी मूर्ति का क्या होगा? ट्रस्ट ने दिया जवाब

    Wed Jan 17 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अयोध्या में रामलला (Ramlala in Ayodhya)की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां (preparations)शुरू हो चुकी हैं। 22 जनवरी को पूरी दुनिया ऐतिहासिक क्षण (watershed moment)की गवाह बनेगी। अब मंदिर ट्रस्ट ने कर्नाटक के शिल्पकार अरुण योगीराज की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित करने के लिए चुन लिया है। इसके साथ ही अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved