इंदौर। मधुमिलन चौराहे (madhumilan intersection) पर शाम दोपहिया वाहन (two wheeler) की टक्कर में घायल हुए बालक (injured child) को वहां यातायात प्रबंधन (traffic management) का काम देख रहे सूबेदार और आरक्षक (Subedar and constable) ने गोद में उठाकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। दोनों को डीसीपी ने पुरस्कृत किया है।
मधुमिलन चौराहा पर सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी एवं आरक्षक अजय तोमर यातायात व्यवस्था का कार्य देख रहे थे। इस दौरान 2 दो पहिया आपस में टकरा गए। एक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ा और वो चलते ट्रैफिक के बीच सड़क पर घसीटता चला गया, जिसके कारण बाइक सवार उसके परिवार को भी चोट आई।
बालक भाव्यांश पिता अखिलेश (9 साल) को इस दौरान सिर पर काफी चोट लगी और काफी खून बहने लगा। मौके पर तैनात सूबेदार रिज़वी और आरक्षक तोमर बच्चे को गोद में उठा कर तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर गए और उपचार करवाया। दुर्घटना में घायल बच्चे को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने दोनों को पुरस्कृत किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved