img-fluid

9 हजार कर्मचारी करवाएंगे महापौर और 85 पार्षदों का चुनाव

June 28, 2022

28 कमरों में मतदान दलों का आज से प्रशिक्षण, डाक मत पत्र की सुविधा भी, गायब रहने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इंदौर। महापौर (Mayor) सहित 85 वार्ड पार्षदों (Counsil member) का चुनाव 9 हजार कर्मचारी करवाएंगे, जिनकी मतदान दलों में ड्यूटी (Duety) लगाई गई है। आज से इनका प्रशिक्षण शुरू हो रहा है, जो कि होल्कर साइंस कॉलेज (Holkar science collage) के 28 कमरों में संचालित किया जाएगा। डाक मत पत्र भी आज से ये कर्मचारी डाल सकेंगे। इसके लिए 14 दल बनाए गए हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने दो टूक चेतावनी गायब रहने वाले कर्मचारियों और लापरवाही बरतने वालों को दी है, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों के प्रशिक्षण का सिलसिला 1 जुलाई तक चलेगा।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान दलों में नियुक्त किये गये सभी अधिकारी कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल हो। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होल्कर साइंस कॉलज में आयोजित किया गया। आज 28 जून को प्रशिक्षण कार्यक्रम  एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण का पहला सत्र सुबह 10  बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बताया गया है कि प्रशिक्षण के पहले दिन 1100 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद प्रतिदिन 2800 मतदान कर्मी प्रशिक्षित किये जायेंगे। पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 कमरों में एक साथ आयोजित किया जायेगा। दूसरे दिन से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 कमरों में होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक – एक, मतदान अधिकारी क्रमांक – दो तथा मतदान अधिकारी क्रमांक – तीन शामिल होंगे। वहीं  निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान के लिये बनाये गये नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे ने बताया कि निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतपत्र से मतदान कराने के लिये 14 दल बनाये गये है। मतदान की प्रक्रिया 28 जून से प्रारंभ होगी। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मतदान प्रक्रिया का उपस्थित रहकर अवलोकन कर सकते है। बताया गया कि वार्डवार सुविधा केन्द्र रहेंगे, जिनमें मतदान की प्रक्रिया होगी।

साढ़े 4 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब अब तक हो गई जब्त

सचिव राज्य निवाज़्चन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 25 जून 2022 तक प्रदेश में 41 हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी है। जप्त की गयी मदिरा का अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 66 लाख 19 हजार 787 रूपये है। सवाज़्धिक 12 हजार 570 बल्क लीटर मदिरा धार में जप्त की गयी है। वहीं पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचनन-2022 के तहत प्रदेश में कानून- व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कायज़्वाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1153 गैर लाइसेंसी हथियार जप्त किये जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 57 हजार 813 लाइसेंसी हथियार जमा करवाये गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 47 हजार 748 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

Share:

8 कैबिनेट मंत्री-5 MoS, शिंदे डिप्टी सीएम! BJP के साथ इस फॉर्मूले पर सरकार बनाने की तैयारी

Tue Jun 28 , 2022
मुंबई: उद्धव ठाकरे से अलग होकर शिवसेना के बागी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बना सकते हैं. इसको लेकर बातचीत अंदरखाने जारी है. अभी शिंदे और बीजेपी कैंप उन शर्तों पर विचार-विमर्श कर रहा है, जिसपर दोनों पक्ष रजामंद हों और सरकार बन सके. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या एकनाथ शिंदे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved