img-fluid

ईडी का फर्जी समन भेज बड़े व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह के 9 लोग गिरफ्तार

  • November 17, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने ईडी का फर्जी समन भेज (By Sending Fake Summons of ED) दिल्ली समेत देश के बड़े व्यापारियों (Big Businessmen of the Country including Delhi) को ठगने वाले गिरोह (Gang who Cheated) के 9 लोगों (9 People) को गिरफ्तार किया (Arrested) । रवींद्र सिंह यादव, विशेष सीपी क्राइम ने बताया आरोपियों ने अब तक कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।


    क्राइम ब्रांच ने अब तक इस मामले में असम राइफल्स के एक हेड कांस्टेबल सहित नौ लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली के एक वकील समेत कुछ और लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड के पास से 12 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है। पुलिस अब मोबाइल फोन कॉल डिटेल और इसके नंबर के आधार पर अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

    बता दें कि ये गिरोह बड़े- बड़े व्यापारियों को ईडी का फर्जी समन भेजकर पैसे की उगाही करता था। क्राइम ब्रांच ने मुंबई, वेस्ट बंगाल, यूपी और दिल्ली में छापेमारी कर अब नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन ने शिकायत में बताया था कि कुछ लोग ईडी का फर्जी नोटिस भेजकर उससे करोड़ों रुपये की मांग कर रहे हैं। व्यापारी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया।

    Share:

    अत्यावश्यक सेवा घोषित किया राजस्थान रोडवेज की समस्त सेवाओं को

    Thu Nov 17 , 2022
    जयपुर । राज्य सरकार (State Government) ने एक अधिसूचना जारी कर (Issuing A Notification) राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की समस्त सेवाओं (All Services) को तत्काल प्रभाव से (With Immediate Effect) 17 नवम्बर 2022 से आगामी 6 माह तक (From 17 November 2022 to the Next 6 Months) अत्यावश्यक सेवा घोषित किया (Declared as Essential Service) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved