दराबाद। तेलंगाना के श्रीशैलम बांध के किनारे स्थित भूमिगत पनबिजली स्टेशन पर शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। स्टेशन से अब तक 10 लोगों को निकाला जा चुका, जिसमें से 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक की खबर के मुताबिक 9 और लोग अभी भी स्टेशन के अंदर फंसे हुए है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम जारी है।
जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की पूरी बिल्डिंग में धुंआ हो गया। आग लगने की खबर मिलते हुए स्टेशन के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकलने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह 10 लोगों को बाहर निकाला। बताया जाता है कि इनमें से 6 लोगों को तुरंत उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved