मॉस्को। रूस (Russia) में पांच मंजिला एक इमारत में सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast) हो गया। इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को रूस के सुदूर पूर्वी सखालिन द्वीप पर Tymovskoye की बस्ती में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत (five-story residential building) में गैस सिलेंडर फट गया। इस इादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि विस्फोट सुबह करीब 5:03 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ था। तेज धमाके के साथ इमारत के ऊपरी मंजिल के परखच्चे उड़ गए। इमारत में रहने वाले लोग अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भागे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटों ने इमारत की कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर बचाव दल ने लोगों को बचाया। क्षेत्रीय गवर्नर वालेरी लिमारेंको ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, “अब मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। उनमें से चार बच्चे हैं। अब यहां अंधेरा हो गया है, लेकिन रात में बचाव कार्य जारी रहेगा।”
आपातकालीन सेवाओं के अनुसार कई और लोग अपार्टमेंट इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कुल 80 अपार्टमेंट वाली यह पांच मंजिला इमारत साल 1980 बनाई गई थी। हादसे में इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा हे। आग कैसे लगी इस बात की अभी जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved