नागपुर । नागपुर में (In Nagpur) औद्योगिक विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री में (In Industrial Explosive Manufacturing Factory) हुए विस्फोट में (In Explosion) नौ लोगों की मौत हो गई (9 People Died) और कई अन्य घायल हो गए (Many others Injured) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि औद्योगिक विस्फोटक बनाने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के बाजारगांव प्लांट में रविवार सुबह करीब नौ बजे जोरदार विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट का कारण ज्ञात नहीं है और यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय कारखाने में कितने कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बचाव एवं राहत का काम जारी है, जबकि श्रमिकों और पीड़ितों के परिजनों ने बड़ी संख्या में कारखाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved