img-fluid

OTT पर इस सप्‍ताह रिलीज हुईं कई फिल्में और सीरीज

  • April 09, 2025

    मुंबई। ओटीटी (OTT) लवर्स के लिए अप्रैल का दूसरा हफ्ता मजेदार रहने वाला है। 7 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच ओटीटी पर 9 फिल्में और सीरीज (Movies and Series) रिलीज होने वाली हैं।

    ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्में
    ओटीटी पर नए रिलीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अप्रैल का दूसरा हफ्ता मजेदार रहने वाला है। 7 से 13 अप्रैल के बीच ओटीटी पर 9 फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

    बालवीर सीजन 5
    बच्चों का पसंदीदा शो बालवीर सीजन 5 के साथ वापस आ रहा है। ये सीरियल 07 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज होगा।


    ब्लैक मिरर सीजन 7
    8 अप्रैल को ब्लैक मिरर का सीजन 7 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

    छोरी 2
    नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म छोरी 2 10 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

    छावा
    विकी कौशल की फिल्म छावा 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

    हैक्स सीजन 4
    हैक्स का सीजन 4 जियो हॉटस्टार पर 11 अप्रैल को रिलीज होगा।

    प्रवीणकुडु शप्पू
    मलयालम भाषा की फिल्म प्रवीणकुडु शप्पू 11 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज होगी।
    द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6
    द लेजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 6, 11 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगा।

    डॉक्टर व्हू सीजन 2
    डॉक्टर व्हू का सीजन 2 12 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगा।

    किंग्सटन
    तमिल भाषा की फिल्म किंग्सटन 13 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होगी।

    Share:

    IPL 2025: पंजाब की जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को मिली सजा, जुर्माने के साथ लगा एक डिमेरिट पॉइंट

    Wed Apr 9 , 2025
    नई दिल्ली । CSK के खिलाफ पंजाब किंग्स(Punjab Kings) ने मुकाबला तो जीत लिया, मगर उसके एक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (player glenn maxwell)पर भारी जुर्माना(heavy fines) लगा है. जुर्माने के अलावा मैक्सवेल पर एक डिमेरिट पॉइंट भी लगाया गया है. मैक्सवेल पर ये जुर्माना मैच के दौरान IPL नियम तोड़ने के चलते लगाया गया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved