• img-fluid

    9 और नए इलाकों में मिले पॉजिटिव, बजरंग नगर में भी 5

  • July 10, 2020

    इंदौर के गांवों में फैलने लगा कोरोना संक्रमण… ज्यादातर नए पॉजिटिव इन्हीं क्षेत्रों से
    इंदौर। 1461 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 1399 नेगेटिव और 44 पॉजिटिव बताए गए हैं, जिनमें 14 सैम्पल खारिज और 4 रिपिट हैं। अब शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है। बीते 3-4 दिनों से ज्यादातर पॉजिटिव मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से ही मिल रहे हैं। अभी 9 और नए क्षेत्रों में जो पॉजिटिव मिले उनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाके ही शामिल हैं, वहीं बजरंग में भी 5 नए और कोरोना मरीज सामने आए।
    हातोद में 27 मरीज एक साथ मिलने के बाद लॉकडाउन घोषित करना पड़ा। वहीं बड़ी संख्या में सैम्पल भी करवाए गए। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में जो 44 नए पॉजिटिव बताए गए उनमें से 9 मरीज 9 नए क्षेत्रों के हैं। इनमें पिपरियाराव, सांवेर का कुरवाड़ाहप्पा और अर्जुन बड़़ोदा के अलावा देपालपुर का वार्ड नं. 5, गांव भगोरा का आदर्श मोहल्ला, तलावलीचांदा स्थित सिंगापुर टाउनशिप, एमआर-9 स्थित श्रीराम कालोनी, महक वाटिका, निरंजनपुर स्थित बेलमोंट पार्क और खजुरिया गांव में भी एक पॉजिटिव पाया गया है। इसी तरह पुराने क्षेत्रों में शामिल बजरंग नगर में 5 और नए कोरोना मरीज मिले हैं, तो छोटी ग्वालटोली और शिवाजी नगर में 3-3 मरीज पाए गए। जबकि काछी मोहल्ला, नंदा नगर, सुखलिया स्थित गौरी नगर में 2-2 मरीज मिले हैं, जबकि केसरबाग, कराडिय़ा गांव, महू स्थित मेवाड़ा हॉस्पिटल, शुभम नगर, गुरुनानक कालोनी, माणिक बाग रोड, एमजी रोड, एयरपोर्ट रोड स्थित श्री लक्ष्मी नगर, सोमनाथ की चाल, परदेशीपुरा स्थित वर्मा नर्सिंग होम, सुदामा नगर और खजराना क्षेत्र में 1-1 और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अभी 3-4 दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में ये मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते सेम्पलिंग भी बढ़ाई गई है। कल भी 2449 सेम्पल लिए गए, जिनकी जांच रिपोर्ट आज-कल में प्राप्त होगी। इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5087 हो गई है और मरने वालों की संख्या 258 है। कल भी 43 स्वस्थ हो चुके मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, तो अभी 883 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण बढऩे के चलते अब रविवार को कफ्र्यू-लॉकडाउन का निर्णय भी लिया गया है।

    Share:

    1217 कोरोना संदिग्धों को रखा होम आइसोलेशन में

    Fri Jul 10 , 2020
    इंदौर। किल कोरोना अभियान के तहत जितने भी संदिग्ध मिल रहे हैं उनकी जांच फीवर क्लिनिकों के माध्यम से भी करवाई जा रही है। इनमें से 1217 कोरोना संदिग्धों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया और 911 सैंपल भी लिए गए। वहीं अभियान के तहत अभी तक पौने 4 लाख से अधिक घरों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved