रतलाम। करमदी रोड़ (Karmadi Road) पर सोमवार देर रात को अज्ञात बदमाशों ने सराफा व्यापारी की कार को रोककर 9 लाख रुपये से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। लुटेरे दो कारों में आए थे। एक ने कार सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा (bullion trader priyesh sharma) निवासी बालाजी नगर रतलाम की कार के आगेे लगा दी और हथियारों के बल पर लुटकर फरार हो गए। उक्त व्यापारी धार से लोट रहा था और यह घटना हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved