नई दिल्ली। युगांडा (Uganda) के एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में रविवार को अचानक भगदड़ गई। इस भगदड़ में नौ लोगों की मौत हो गई है। कंपाला में फ्रीडम सिटी मॉल (Freedom City Mall) में नए साल के जश्न के लिए लोग जमा थे, तभी भगदड़ मच गई। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक आधी रात को जब लोग आतिशबाजी (Fireworks) देखने के लिए बाहर निकले तो भगदड़ मच गई।
एएफपी ने कंपाला पुलिस (Kampala Police) के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद भगदड़ मच गई, जिससे पांच लोगों की तत्काल मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। युगांडा पुलिस बल ने एक ट्वीट में कहा, ‘कटवे टेरिटोरियल पुलिस फ्रीडम सिटी मॉल नामासुबा में नए साल की पूर्व संध्या पर हुई उतावलेपन और उपेक्षा की घटना की जांच कर रही है और इसके परिणामस्वरूप कई किशोरों सहित नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई। युगांडा पुलिस बल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “शवों को सिटी मुर्दाघर मुलागो में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved