23-23 अपराधों के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं
इंदौर। पुलिस प्रशासन द्वारा इंदौर शहर के 9 गुंडों को एक साथ तड़ीपार करने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें से 2 के खिलाफ 23-23 प्रकरण दर्ज हैं तो अन्य अपराधियों पर 10 से लेकर 20 प्रकरण तक दर्ज हैं।
गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने वाले डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र और छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल द्वारा इन गुंडों को जिलाबदर करने का प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है, जिसे कलेक्टर के पास भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही ये सारे गुंडे जिलाबदर हो जाएंगे। छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि थाने के लिस्टेड बदमाश पिस्सू उर्फ विश्वास कंजर निवासी लाबरिया भेरू पर हत्या के प्रयास, लूट, बलवा और अवैध वसूली समेत 21 मामले दर्ज हैं। गोलू रुखसती पर अवैध वसूली, लूट, चाकूबाजी सहित 23 अपराध दर्ज हैं। गब्बर उर्फ विनोद कंजर पर 20, काला उर्फ राहुल मराठा पर 10, श्याम महोबे पर 16, विक्की यादव पर 28, चंदन जाटव पर 10, अनिल उर्फ दाती सोनी पर 10 और दीपक उर्फ दीपा पर 7 अपराध दर्ज हैं। ये बदमाश अभी भी सक्रिय हैं, जिसके चलते इन सभी बदमाशों का तड़ीपार का प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया है। टीआई सिंघल कुछ दिनों पहले ही छत्रीपुरा थाने आए हैं। इससे पहले मल्हारगंज और जूनी इंदौर में सिंघल द्वारा गुंडे-बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई चर्चा में रहती थी।
एक भाई पर रासुका लग चुकी है, दूसरे को बुलाया उठक-बैठक लगवाई
कंजर मोहल्ला में आतंक मचाने वाले बदमाश देवा कंजर को भी कल टीआई सिंघल की टीम थाने लेकर आई। देवा के खिलाफ पहले ही 15 अपराध हैं। अभी भी वह लोगों को धमकाकर वसूली कर रहा था, जिसकी कई शिकायतें आ रही थीं। देवा का भाई पहले ही रासुका के दौरान जेल में बंद है। अन्य अपराधियों को भी पुलिस चेतावनी दे रही है कि अगर उन्होंने अपराध नहीं छोड़े तो रासुका की कार्रवाई करवाई जाएगी। उधर एसपी महेश जैन पश्चिम क्षेत्र के गुंडे के खिलाफ कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत भी करवाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved