• img-fluid

    भागीरथपुरा में दर्जनभर तो कबूतरखाना में 9 और मरीज

  • August 08, 2020

    • 19 नए इलाकों में आए 25 कोरोना पॉजिटिव
    • एमजी रोड की बिल्डिंग में एक साथ 6 पॉजिटिव

    इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 19 नए इलाकों में कुल 25 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है। इनमें भागीरथपुरा में दर्जनभर तो कबूतरखाना में 9 और मरीज मिले। इसके साथ ही एमजी रोड की बिल्डिंग साकार किरण में एक साथ 6 मरीज मिले हैं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी, थ्री स्टार अपार्टमेंट, कालिंदी मिडटाउन, ओमश्री रेसीडेंसी महूगांव, विश्राम कॉलोनी ग्राम खतेडिय़ा, जयश्री अपार्टमेंट, जीके हॉस्पिटल, समर्थ सिटी, आख्या खुड़ैल, नियर नईदुनिया प्रेस हाउस, भतेरा बाजार हातोद, स्कीम नंबर 134, दत्तनगर, सुख-समृद्धि लसूडिय़ा, विक्रम तुविंग्स बिहाइंड शुक्ला हॉस्पिटल, कैलाश भट्टा भमोरी, रॉयल बंगलो, नियर राम मंदिर वार्ड नंबर 2 हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें हड़कंप मच गया है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
    अंबिकापुरी में परिवार के चार लोग ठीक हुए तो पांचवां निकला पॉजिटिव
    अंबिकापुरी में एक ही घर के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे तो पांचवां संक्रमित हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास रहने वाले 8 लोगों के सैंपल लिए हैं। उल्लेखनीय है कि अंबिकापुरी की एक गली में एक दर्जन से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने 30 लोगों के सैंपल लिए हैं।
    कालानी नगर में भी एक ही परिवार के चार लोग हुए संक्रमित… घर पर ही इलाज शुरू
    एरोड्रम इलाके के कालानी नगर में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस परिवार का घर काफी बड़ा है, इसलिए प्रशासन ने घर पर ही इलाज करने की छूट दी है। बताया जा रहा है कि इस परिवार के पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले संक्रमित हुआ था, जिसका अरबिंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसी के संपर्क में आने से यह परिवार भी संक्रमित हो गया।
    पति के बाद पत्नी भी आई चपेट में
    इसी इलाके के श्री संपदा नगर में पिछले दिनों एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसका अरबिंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन की टीम ने उसकी पत्नी के भी सैंपल लिए, जिसकी रिपोर्ट कल देर शाम पॉजिटिव आई। पत्नी का घर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया है।
    टीआई के संपर्क में आने वाले दो दर्जन पुलिसकर्मियों के लिए सैंपल
    एरोड्रम टीआई के संपर्क में आने वाले दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा 10 स्वास्थ्यकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम कल एरोड्रम थाने पहुंची और 26 पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग की। टीआई ने डॉक्टरों को बताया था कि वे पूर्व में क्षेत्र के एक हॉस्पिटल गए थे, जहां डॉक्टर ने चेकअप कर दवाइयां लिखी थीं। इस दौरान वे कई स्टाफ के संपर्क में भी आए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अस्पताल के एक डॉक्टर सहित नौ अन्य स्टाफ के सैंपल लिए हैं। उल्लेखनीय है कि परसों जारी सूची में एरोड्रम थाने के टीआई भी संक्रमित निकले थे, जिनका अरबिंदो अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
    सदर बाजार, मल्हारगंज व एरोड्रम में मिले 21 मरीज
    प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में सदर बाजार, मल्हारगंज एवं एरोड्रम इलाके के 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीम रवाना हो गई है। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि सदर बाजार में सात, मल्हारगंज में आठ एवं एरोड्रम में छह मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ सैंपल लिए जाएंगे।
    विजय नगर,एमआईजी एवं लसूडिया में मिले 12
    विजय नगर,एमआईजी एवं लसूडिय़ा क्षेत्र में 12 मरीज मिले हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटलाइज करने के साथ ही उनके परिजनों व आसपास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इलाके में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

    Share:

    अब वर्चुअल पासपोर्ट अदालत भी

    Sat Aug 8 , 2020
    इन्दौर। मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से आवेदकों के लिए वर्चुअल पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा करने वाला मप्र देश में पहला राज्य है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते मार्च और जून 2020 में आयोजित होने वाली पासपोर्ट अदालतों को रद्द करना पड़ा था। प्रदेश में संक्रमण का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved