उज्जैन। सोमवार को हरिफाटक और नानाखेड़ा क्षेत्र की होटल और रेस्टोरेंट की जाँच जिला आपूर्ति विभाग ने की और वहाँ से 9 सिलेंडर घरेलू गैस के उपयोग किए तथा संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि सोमवार को सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेश पाण्डेय, चंद्रशेखर बारोड़, नागेश दायमा, श्रीमती रश्मि खाम्बेटे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अंकिता जोशी ने सोमवार को हरिफाटक और नानाखेड़ा क्षेत्र की कई होटलों और रेस्टोरेंट्स की जाँच की गई।
जाँच में हाकिब पिता आबिद नूर, नूर शिप्रा ढाबा, विरेन्द्र सिंदल, सिंदल कैफे एण्ड रेस्टोरेंट, आदित्य पिता धीरेन्द्र जैन, जैन कचौरी एवं कैफे, परवीन पिता अर्जुन सिंह, पुष्कर एवरफ्रेश, अंशुल पिता विष्णु चौकसे, महाकाल एव्हरफ्रेश एवं रेस्टोरेंट द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत दिए गए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते पाया गया। इस दौरान 9 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। जब्तशुदा सिंलेडर चिराग गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिए गए तथा संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3/7 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved