तीन एकड़ से ज्यादा की जमीन पर वॉकिंग ट्रैक, गजीबो, स्ट्रीट झोन से लेकर खेल उपकरण भी लगेंगे
इन्दौर। कुछ वर्षों पहले पशुपालकों के लिए बनाई गई ग्वाला कॉलोनी (Animal Husbandry) नगर निगम ने खाली करा ली थी। वहां की तीन एकड़ से ज्यादा की जमीन पर अब 9 करोड़ की लागत से भव्य बगीचा (Garden) बनाने का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट अमृत (Project Amrit) के तहत इसकी मंजूरी हुई थी और वहां वॉकिंग ट्रैक (Walking Track) , गजीबो, स्ट्रीट झोन से लेकर बच्चों के लिए तमाम प्रकार के खेल उपकरण लगाए जाएंगे। तालाब किनारे निगम का यह बगीचा कई खासियतों वाला रहेगा।
नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शहर के कई स्थानों के उद्यानों को संवारने के साथ-साथ कान्ह किनारे सौंदर्यीकरण के कार्य बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं। इसके तहत कान्ह नदी के कई हिस्सों की सफाई का काम भी अत्याधुनिक मशीनों से किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कृष्णपुरा छत्री के आसपास के छोर पर फव्वारे लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक कुछ वर्षों पहले पशुपालकों के लिए ग्वाला कॉलोनी बनाई गई थी, लेकिन वहां पशुओं को नहीं रखे जाने के चलते पशुपालकों से जमीन खाली करा ली गई थी। इसके बाद से उस पर निगम का कब्जा है। सिरपुर तालाब और स्कीम नंबर 71 से सटी तीन एकड़ से ज्यादा की जमीन पर उद्यान बनाने का काम कई दिनों से चल रहा है। अब तक वहां पाथ-वे और बाउंड्रीवॉल के साथ-साथ कई कार्य पूरे हो चुके हैं। आने वाले दिनों में गजीबो और कुछ अन्य कार्य पूरे कराए जाएंगे। इन सबके साथ-साथ वहां आकर्षक फव्वारे और बच्चों के लिए तमाम खेल उपकरण लगाए जाएंगे। तालाब किनारे होने के कारण उद्यान पर खासा ध्यान देकर वहां नए प्रयोग भी निगम की ओर से किए जा रहे हैं। जैसे वेस्ट सामग्री से उद्यान को संवारने के साथ-साथ वहां विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने के अलावा उद्यान का कार्यालय भी बनाया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे और आने वाले चार से पांच माह के अंतराल में काम पूरा कर लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved