img-fluid

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमले में 9 नागरिकों की मौत, 12 आतंकियों के मार गिराने का दावा

  • March 31, 2025

    पेशावर। पाकिस्तान (Pakistani) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों (Pakistani Forces Drone Strikes) में 9 लोगों की जान चली गई. वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि आतंकवादियों के ठिकानों (Terrorists hideouts) पर किए गए इन हमलों में 12 आतंकियों को मार गिराया गया है. एक बयान में कहा गया कि शनिवार सुबह आतंकवाद रोधी अभियान के तहत मरदान जिले के कटलांग के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।


    रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता मुहम्मद अब्बास ने बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त के निर्देश पर मरदान-स्वात मोटरवे पर सात पुरुषों और दो महिलाओं के शव को मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया है. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है. सभी शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हैं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मारे गए लोग स्वात जिले के चरवाहे थे. उनका आतंकियों से कोई संबंध नहीं है।

    इन हमलों के बाद स्थानीय लोगों ने शवों को मोटरवे पर रख दिया. इस दौरान उनकी तरफ से विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला. हालांकि, बातचीत के बाद लोगों को मना लिया गया. सभी शवों को डीएनए परीक्षण के लिए रेस्क्यू सर्विस 1122 को सौंप दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान 12 आतंकवादी मारे गए है. इनमें कई कुख्यात आतंकी भी शामिल हैं, जिनके सिर पर भारी इनाम था।

    उन्होंने बताया कि ड्रोन अटैक में मारे गए एक आतंकी मोहसिन बाकिर के सिर पर 7 मिलियन (पाकिस्तानी रुपए) का इनाम था. उसके बाद दूसरे नंबर के कमांडर अब्बास के सिर पर 5 मिलियन (पाकिस्तानी रुपए) का इनाम था. यह ऑपरेशन हथियारबंद आतंकवादियों के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था. इस दौरान क्षेत्र में चल रही आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई आतंकी मारे गए।

    एक बयान में यह भी कहा गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान दुर्भाग्य से कुछ आम नागरिक भी चपेट में आ गए, जिसके वजह से उनकी मौत हो गई. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान नागरिकों की मौत अत्यधिक निंदनीय और दुखद है. उन्होंने इसे बहुत खेदजनक घटनाक्रम करार देते हुए कहा कि ऐसी किसी भी क्षति से बचने के लिए प्रयास किया जाएगा।

    सरकार ने कहा है कि वो घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है. पीड़ितों के परिवारों को राहत और मुआवजा उपलब्ध करा रही है. क्षेत्र में नागरिकों की मौजूदगी से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सुरक्षा बल उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नागरिकों की सुरक्षा को बनाए रखते हुए खतरों को खत्म कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि भविष्य में गलती न हो।

    खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने भी निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसे आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने के परिणामस्वरूप हुई दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. उन्होंने कहा, “सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करती है. ऐसे अभियानों में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    Share:

    MP: मैहर में नवरात्र के दौरान नॉन-वेज की बिक्री पर प्रतिबंध, भोपाल-इंदौर में भी बंद रहेंगी मीट दुकान

    Mon Mar 31 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) में नवरात्र (Navratri) के दौरान सभी नॉन-वेज खाद्य पदार्थों (Non-veg food Items) की बिक्री पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया गया है. यह फैसला बीजेपी शासित सरकार ने नौ दिन तक चलने वाले चैत्र नवरात्र उत्सव (Chaitra Navratri festival) को ध्यान में रखते हुए लिया है। मैहर प्रसिद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved