देवास। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला (BJP MLA Golu Shukla) के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला (Rudraksh Shukla) की दादागिरी को संगठन ने भी गंभीरता से लिया है। मामले का पटाक्षेप करने के लिए आखिरकार विधायक गोलू शुक्ला पर संगठन ने दबाव बनाया और सहित 9 आरोपियों को मंगलवार शाम देवास के कोतवाली थाने पहुंचे। वहां आरोपियों ने सरेंडर किया। जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई की और मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी।
आरोपियों के साथ आए वकील का कहना था कि रुद्राक्ष विवाद में शामिल नहीं था। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। उससे जुड़ी वैधानिक प्रक्रिया के लिए आए है। विधायक गोलू शुक्ला खुद तो देवास नहीं गए, लेकिन रिश्तेदारों के साथ बेटे को एक सफेद कार में थाने लेेेकर पहुंचवाया।
विधायक गोलू शुुक्ला के बेटे की दादागिरी मामले को भाजपा संगठन ने भी गंभीरता से लिया है। संघ के पदाधिकारी रहे प्रकाश सोलपुरकर के निधन पर शोक प्रकट करने आए भाजपा के प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला व अन्य नेतागणों ने मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार हितानंद ने विधायक पुत्र मामले में नाराजी जाहिर की। इस बैठक में ही रणनीति बनी कि विधायक गोलू शुक्ला देवास जाए और माफी मांगकर मामले का पटाक्षेप करें। इसके बाद शाम को विधायक शुक्ला देवास भी गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved