– शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिल रही हैं विकास कार्यों की सौगात
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा जन-कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही विकास यात्राओं (development tours) के काफी सुखद परिणाम (happy outcome) सामने आ रहे हैं। यात्रा के दौरान मंत्री, सासंद, पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा संवाद कर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा शासकीय संस्थाओं यथा स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनवाड़ी, राशन दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी जा रही हैं। साथ ही जन-कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को हितलाभ वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जा रहा है।
संत रविदास जयंती पर पांच फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा का रविवार को आठवां दिन था। इन आठ दिनों में 2305 करोड़ 32 लाख रुपये के 11 हजार 46 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया। इसी प्रकार 1316 करोड़ 2 लाख रुपये के 14 हजार 753 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा चुका है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास का यह क्रम 25 फरवरी तक जारी रहेगा। विकास यात्रा में अभी तक 20 हजार 605 ग्राम/वार्ड कवर हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री चौहान की मंशानुरूप विकास-यात्रा के दौरान प्रतिदिन जिलों में जन-कल्याण संबंधी नवाचार भी हो रहे हैं। छतरपुर जिले में श्रंद्धाजलि योजना चलाई जा रही है। इसमें किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार को बिना आवेदन किये शासकीय योजनाओं के लाभ तत्काल पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। एक दिन में मृत्यु प्रमाण-पत्र के अलावा संबल/कर्मकार मंडल योजना में अंत्येष्टि और अनुग्रह सहायता/ राष्ट्रीय परिवार सहायता, राष्ट्रीय विधवा पेंशन/ कल्याणी पेंशन/ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभ बिना आवेदन के दिये जा रहे हैं। साथ ही दिव्यांगजन के लिये शिविर लगाकर चिन्हांकन एवं उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।
धार जिले में ड्रोन आधरित नैनो यूरिया छिड़काव के प्रदर्शन कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उमरिया जिले में अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित देखभाल का अभियान ‘कसम’ (कम्युनिटी केयर फॉर सम चाइल्ड) संचालित किया जा रहा है। बड़वानी जिले में मिशन बाल शक्ति 2.00 चलाया जाकर चिन्हित अति गंभीर कुपोषित बच्चों, जो कुपोषण पुनर्वास केन्द्र से डिस्चार्ज होकर वापस गाँव आये हैं, के घर पर पोषण समर्थन के लिये ड्राईफ्रूट एवं शुद्ध घी से निर्मित 3 किलोग्राम लड्डू (बाल शक्ति आहार) वितरित किया जा रहा है। साथ ही एनीमिया मुक्ति अभियान चलाया जाकर बालिकाओं तथा महिलाओं का रक्त परीक्षण कर एनीमिया जाँच, आयरन फॉलिक एसिड गोलियों का वितरण एवं परामर्श दिया जा रहा है।
डिण्डोरी जिले में विकास यात्रा के दौरान मिलेट उत्पादों के स्टॉल, जैविक खेती का प्रमोशन, स्कूल/छात्रावासों में बच्चों की परीक्षा की तैयारी, यात्रा आने के पूर्व लोक कल्याण शिविर का आयोजन और अच्छे कार्य करने वाले कोटवार, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा रसोइया आदि का सम्मान किया जा रहा है। नर्मदापुरम जिले में सभी पात्र स्कूली छात्रों के जाति प्रमाण-पत्र बनाये जा रहे हैं। इस जिले में सहारा अभियान चला कर दिव्यांगों को श्रवण यंत्र, एमआर किट कत्रिम अंगों के रख-रखाव एवं उपयोग आदि का प्रशिक्षण तथा व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं। साथ ही विकास वृक्ष अभियान शुरू कर प्रत्येक ग्राम में 10 पौधों के रोपण का अभियान चलाया जा रहा है।
हरदा जिले में साइबर सखी प्रशिक्षण चलाया जाकर स्कूली बालिकाओं को महिलाओं के साथ होने वाले साइबर अपराधों की रोकथाम के लिये प्रशिक्षण और शासकीय योजनाओं की जानकारी पुलिस बल, शिक्षा तथा महिला बाल-विकास की संयुक्त टीम द्वारा दी जा रही है। खरगोन जिले में सिकल सेल एनीमिया मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिले में हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वितों की वार्डवार सूची की बुकलेट और मार्गदर्शिका प्रकाशित की गई है।
पन्ना जिले में फाइलेरिया रोधी दवा अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम जन सुविधा केन्द्र और ग्राम जन पुस्तकालय खोले गये हैं। जबलपुर जिले में हर पंचायत में घर-घर सर्वे कर प्रत्येक परिवार को समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं में मिलने वाले लाभों की पात्रता और उपलब्धता का सत्यापन किया जा रहा है। इंदौर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों, उत्कृष्ट आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मेधावी छात्रों का सम्मान किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved