img-fluid

8GB + 256GB और 5,160mAh बैटरी वाले Poco X3 Pro फोन की सेल आज से शुरू, जानें कीमत व ऑफर

April 15, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Poco ने अपने लेटेस्‍ट Poco X3 Pro स्मार्टफोन को 30 मार्च को लॉन्च किया गया था। अब Poco X3 Pro आज यानि15 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए आएगा। Poco X3 Pro की यूएसपी कम कीमत में आकर्षक फीचर मिलना है। Poco X3 को Qualcomm के प्रीमियम Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Poco X3 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इसे कई अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन की खासियत 48-मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले है। हम आपको यहां Poco X3 Pro के प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और सेल ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Poco X3 Pro फोन कीमत और ऑफर्स (Price and offers)
Poco X3 Pro को भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Poco X3 Pro को आज दोपहर 12 बजे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो Poco X3 Pro को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।



Poco X3 Pro स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Special features)
Poco X3 Pro में डुअल-सिम (नैनो) Android 11 पर आधारित MIUI Poco 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट से लैस है, जिसे Adreno 640 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 165.3×76.8×9.4mm और वजन 215 ग्राम है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
Poco X3 Pro क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, और दो 2-मेगापिक्सल (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। Poco X3 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh बैटरी मिलती है। इसके अलावा यह भी दावा है कि फुल चार्ज में फोन 11 घंटे तक गेमिंग, 117 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक, 18 घंटे वीडियो प्लेबैक और 6.5 घंटे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

Share:

पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्‍यादा सामने आए नए कोरोना संक्रमित मरीज

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्ली। देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) के कहर ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के चलते देशभर के हालात भयावह हो गए हैं। कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के मामले और मौतों की संख्या में जारी वृद्धि डरावनी तस्वीर पेश कर रही है। एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved