इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Poco ने अपने लेटेस्ट Poco X3 Pro स्मार्टफोन को 30 मार्च को लॉन्च किया गया था। अब Poco X3 Pro आज यानि15 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए आएगा। Poco X3 Pro की यूएसपी कम कीमत में आकर्षक फीचर मिलना है। Poco X3 को Qualcomm के प्रीमियम Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Poco X3 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इसे कई अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन की खासियत 48-मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले है। हम आपको यहां Poco X3 Pro के प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और सेल ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Poco X3 Pro फोन कीमत और ऑफर्स (Price and offers)
Poco X3 Pro को भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Poco X3 Pro को आज दोपहर 12 बजे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो Poco X3 Pro को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
Poco X3 Pro क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, और दो 2-मेगापिक्सल (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। Poco X3 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh बैटरी मिलती है। इसके अलावा यह भी दावा है कि फुल चार्ज में फोन 11 घंटे तक गेमिंग, 117 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक, 18 घंटे वीडियो प्लेबैक और 6.5 घंटे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved