img-fluid

हनीटै्रप की आरोपी श्वेता जैन को 88 लाख का वसूली नोटिस

August 13, 2020

  • स्टेट बैंक ने की फैक्ट्री बेचने की तैयारी

भोपाल। हनीट्रैप की आरोपी श्वेता विजय जैन को भारतीय स्टेट बैंक ने वसूली नोटिस जारी किया है। यह नोटिस श्वेता जैन की भोपाल के इण्डस्ट्रियल एरिया में स्थित तीन फैक्ट्रियों के लिए बैंक से लिए गए कर्ज की किश्त चुकता नहीं होने पर भेजा गया है। भारतीय स्टेट बैंक की तनावग्रस्त आस्तियां वसूली शाखा इंदौर की ओर से श्वेता विजय जैन मिनाल भोपाल एवं उनके पार्टनर विजय पटेल को निवासी जिंसी जहांगीराबाद भोपाल को 88 लाख एवं ब्याज का नोटिस भेजा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नोटिस मिलने के 60 दिन के भीतर भुगतान किया जाए। बैंक की ओर से जारी इस्तहार में आम लोगों को सूचित किया है कि भोपाल में जासमीन न्यू मिनाल रेसीडेंसी स्थित मकान नंबर 304, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लॉट क्रमांग 68, प्लेट नंबर 105 सिल्वर ट्रूलिप अपार्टमेंट सवोय मार्केट भोपाल के संबंध में किसी तरह का व्यवहार नहीं करें। मैसर्स एट एल्थी प्रोडक्ट इंडस्ट्री के कर्जदारों द्वारा बैंक का पैसा जमा नहीं करने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लॉट क्रमांग 68 को कब्जे में लिया गया है। यह प्लॉट मैसर्स एट एल्थी प्रोडक्ट इंडस्ट्री को एमपीएकेव्हीएन की ओर से पट्टे पर दिया गया है। बैंक ने कहा है कि कर्जदार एव जमानतदारों ने पैसा जमा नहीं किया है। इस वजह से सपंत्ति को कब्जे में ले लिया है। बैंक ने कर्जदारों को 15 मई को सूचना दी थी। लेकिन पैसा नहीं होने पर संपत्ति को 10 अगस्त से कब्जे में ले लिया है। 14 मई की स्थिति में तीनों फर्मों पर बकाया राशि 88 लाख एवं ब्याज है।

Share:

कैडिला हेल्थ केयर ने भारतीय बाजार में उतारा कोविड-19 के इलाज में उपयोगी रेमडेक

Thu Aug 13 , 2020
नई दिल्ली/ अहमदाबाद। भारत में निजी क्षेत्र की देशी, बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार भारतीय बाजार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी दवा रेमडेसिवियर को रेमडेक ब्रांड नाम से उतारा। दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने आज शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि रेमडेक की 100 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved