img-fluid

नागदा-खाचरौद क्षेत्र में 87.64 फीसदी मतदान, वोट डालने में महिलाओं ने मारी बाजी

July 02, 2022

नागदा। नागदा-खाचरौद विधानसभा के 125 पंचायतों के लिए 581 सरपंच, 223 वार्डों में 462 पंच, जपं के 25 वार्डों के लिए 93 व जिला पंचायत के 4 वार्डो के लिए 13 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई थी। कुल 1 लाख 79 हजार 281 मतदाताओं में से 1 लाख 50 हजार 475 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 87.64 प्रतिशत मतदान हुआ इसमें 84.72 प्रतिशत महिलाएं व 83.18 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले हैं। छुटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कहीं भी बड़ी घटना नहीं हुई है। ग्राम रोहलखुर्द में फर्जी मतदान करने पहुंची युवती को पीठासीन अधिकारी ने पकड़ लिया। यह युवती किसी विवाहिता का वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची थी। पीठासीन अधिकारी ने आपत्ति लेते हुए युवती से उसका आधार कार्ड मांगा। जिस पर युवती भाग गई। फर्जी मतदान की सूचना पर बडनग़र तहसीलदार सुदीप मीणा पहुंचे। उन्होंने बताया पीठासीन अधिकारी की आपत्ति पर उक्त वोट खारिज कर दिया गया है। इसी गांव में समरथ पिता मदनलाल की झड़प एक अन्य युवक से हुई है। बताया जा रहा है कि समरथ का नाम मतदाता सूची में नहीं था। बावजूद उसने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। नागदा तहसील के तहत आने वाले गांव खजूरिया, बेरछा, अलसी-कलसी, डाबरी, हताई पालकी आदि गांवों में मतदान का उत्साह देखा गया। झांझाखेड़ी, खजूरिया में तो लंबी कतार के चलते ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ा। घिनौदा में 100 वर्षीय वृद्धा सीता पति अनारजी पोते के साथ मतदान करने पहुंची। इसी गांव में 95 साल की महला संपतबाई को उनका बेटा गोद में उठाकर मतदान कराने पहुंचा।


जीत की खबर पर पुष्टि नहीं.. विधिवत होगी घोषणा
नागदा क्षेत्र के गाँव बनबना शिवनारायण चौधरी, रतन्याखेड़ी भेरुलाल परमार, रोहलकलां वरदीराम चंद्रवंशी, निंबोदिया कलां धनसिंह, बेरछा रामेश्वर नंदेड़ा, रजला नागेश्वर परिहार, गिंदवानिया जसवंत गुर्जर, रानी पिपल्या पुष्पा जगदीश रावल, अंतरालिया रमेश, हिड़ी श्याम परमार, बोरखेड़ा पित्रामल भारत निंबोला, अटलावदा प्रकाश गुर्जर, अजीमाबाद पारदी ईश्वरलाल बोड़ाना, भीलसुड़ा केसरबाई लालसिंह, पाड़सुत्या हीरालाल चौधरी, कुम्हारवाड़ी गोपाल गुर्जर, नायन रेखाबाई, झांझाखेड़ी राधेश्याम बोड़ाना, कलसी कमलेश कुमावत, निपानिया भंवरलाल आदि के नाम शामिल हैं।

Share:

नपा की समझाइश बेअसर जब्त की पांच किलो पन्नी बैग

Sat Jul 2 , 2022
अमानक पन्नियों को एक जुलाई से सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया है। लोगों ने शपथ ली कि नहीं यूज करेंगे पन्नी, बावजूद दुकानदार सरकारी फरमान को नहीं मान रहे। मंडीदीप। कहते हैं अगर आपके मन में चाह है तभी कोई कार्य संभव है ऐसा ही कुछ नगर में देखने को मिल रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved