करीब 18 हजार मरीज मिले तो साढ़े 15 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने घर
इन्दौर। लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) के आंकड़ों में थोड़ी राहत नजर आ रही है, जब रिकवरी रेट (Recovery Rate) 87.04 प्रतिशत पर आ गया है। अब प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों के साथ-साथ कोरोना को हराकर घर पहुंचने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है। कल फिर 1 हजार से अधिक मरीज अपने घर ( Home) पहुंचे। ऐसे ही पिछले 10 दिनों में 15 हजार 665 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर ( Home) पहुंच गए हैं तो 17 हजार 923 नए मरीज भी मिले हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
अस्पतालों (Hospitals) से डिस्चार्ज (Discharge) मरीजों के आंकड़ों को देखा जाए तो 20 अप्रैल से इनकी संख्या में कमी आने लगी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना (Corona) मरीज अपना इलाज करवाकर स्वस्थ हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास प्रतिदिन डिस्चार्ज हुए मरीजों का आंकड़ा तो आता ही है, वहीं पिछले दिनों डिस्चार्ज हुए या होम आइसोलेशन से स्वस्थ्य हो चुके मरीजों के आंकड़े को भी समायोजित किया जाता है। इन आंकड़ों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कल ऐसे 1003 मरीजों को समायोजित किया गया है तो प्रतिदिन स्वस्थ होने का आंकड़ा 981 तक पहुंच गया है। दोनों को मिला लिया जाए तो 1 हजार 984 मरीज कल की तारीख में स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 10 दिन की तुलना की जाए तो 17 हजार 923 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। वहंी अस्पतालों और होम आइसोलेशन से 8 हजार 362 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तो 7 हजार 303 मरीजों को समायोजित किया गया है, यानि कुल 15 हजार 665 मरीज अस्पतालों (Hospitals) से डिस्चार्ज (Discharge) हो चुके हैं। इसका प्रतिशत 87.04 प्रतिशत है जो एक अच्छा संकेत हैं। आने वाले दिनों में अगर मरीजों की संख्या कम होती है तो रिकवरी रेट भी बढ़ जाएगा और संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आएगी। वैसे निगम ने जो दो जांच सेंटर दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में शुरू किए हैं, उसके बाद आज संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि अभी तक शहर में औसतन 10 हजार सैम्पल जांचे जा रहे थे, अब इन सैम्पलों की संख्या भी इसमें बढ़ जाएगी। जांच की गति बढ़ती है तो मरीज भी बढ़ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved