img-fluid

मतदानकर्मियों की मदद के लिए 86 ट्रेनर स्टेडियम में रहेंगे तैनात

May 11, 2024

  • ट्रेनिंग के बावजूद भी गलत फार्म भरने के कारण सामग्री जमा करने में हुई थी लेटलतीफी
  • विधानसभा चुनाव की गलतियों से ली सीख

इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान हुई गलतियों से सीख लेते हुए जिला प्रशासन (district administration) ने नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में ही 86 ट्रेनर (86 trainers ) की नियुक्ति की है, ताकि मतदानकर्मी (poll worker) द्वारा भरे जाने वाले फार्म में गलतियों को रोका जा सके, वहीं 172 पटवारियों को भी हर सेक्टर मे तैनात किया गया है।


13 मई को होने वाले चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए कल 12 मई सामग्री वितरण सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगा। विभिन्न चरणों में 172 खिड़कियों के माध्यम से सामग्री वितरण किया जाएगा, जिसके लिए दो कॉरिडोर नगर निगम में नेहरू स्टेडियम में बनाकर तैयार कर दिए हैं। 2677 मतदान केंद्र पर सामग्री वितरण के लिए टेबल कुर्सी लगाकर व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर ली गई हैं। 38 इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से मतदान पेटिया तय टेबलों पर पहुंचाई जाएंगी। इसके पहले मतदान दलों को मतदान कराने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां भी टेबल पर मिल जाएंगी। इन सामग्रियों में उपलब्ध होने वाले कई तरह के फार्म जो मतदान कराने के दौरान भरा जाना अनिवार्य है। उनमें गलतियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है। हर बार मतदानकर्मी ट्रेनिंग दिए जाने के बावजूद भी फार्म भरने में गफलत करते हैं। कई फार्म गलत भरने के कारण सामग्री जमा करने में भी लेटलतीफी होती है, जिससे बचने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। प्रत्येक सेक्टर पर एक मास्टर ट्रेनर की तैनाती की गई है, ताकि आवेदन भरने में होने वाली गलतियों से बचा जा सके। जिला प्रशासन ने 172 पटवारियों को भी तैनात किया है। ये न केवल मतदान पेटियों के वितरण में व्यवस्थाओं को सुपरवाइज करेंगे, बल्कि इन मतदानकर्मियों द्वारा भरे जाने वाले फार्म में भी मदद करेंगे। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान कई दलों द्वारा फार्म गलत भरे जाने या नहीं भर पाने की सूरत में आखिरी स्ट्रांग रूम सील होने तक काफी रात हो गई थी। इस बार प्रशासन समय की बचत करते हुए गलतियों पर ही विराम लगा रहा है।

Share:

दिल्ली में खराब मौसम के चलते कई उड़ानें लेट

Sat May 11 , 2024
रात 8 बजे दिल्ली जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान तडक़े 3.40 बजे हुई रवाना आने और जाने वाले यात्री हुए परेशान, एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा इंदौर। देश के कई हिस्सों में खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। कल रात देश की राजधानी दिल्ली में खराब मौसम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved