• img-fluid

    जापान में 86.6 फीसद लोग कड़े राजनीतिक धन नियंत्रण कानून के पक्ष में

  • January 16, 2024

    टोक्यो (Tokyo)। जापान (Japan) के 86.6 फीसद लोग (86.6 percent people) देश में कड़े राजनीतिक धन नियंत्रण कानून (Strict political money control laws) के पक्ष में हैं। क्योदो न्यूज के टेलीफोनिक जनमत सर्वे में यह बात सामने आई है। क्योदो न्यूज ने अपना सर्वेक्षण रविवार को जारी किया है। जापान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जनमत सर्वे में शामिल 86.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के राजनीतिक चंदा उगाही में हुए घोटाले के बीच सख्त राजनीतिक धन नियंत्रण कानूनों का समर्थन किया है।


    जापाना टुडे के अनुसार, जनमत सर्वे में कुल 61.6 प्रतिशत लोग नए साल के दिन मध्य जापान के नोटो प्रायद्वीप में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से निपटने के जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के तरीके से असंतुष्ट दिखे। 54.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें लगता है कि भूकंप पर सरकार की प्रतिक्रिया त्वरित थी। बाकी ने इसे ने इसे बहुत धीमा माना।

    इस सर्वे में 75.1 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने माना कि उन्हें नहीं लगता कि सरकार के किए गए ताजा उपायों से ऐसे घोटाले रुकेंगे। 33.4 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रधानमंंत्री फुमियो किशिदा जल्द से जल्द पद छोड़ देंगे। 53.3 प्रतिशत लोगो में से अधिकांश ने ओकिनावा प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी सैन्य अड्डे के हस्तांतरण पर केंद्र सरकार के रुख पर आपत्ति जताई है।

    Share:

    अब नहीं रगड़ना पड़ेगा पुराना फोन, मार्केट में आए ये चार नए स्मार्ट फोन

    Tue Jan 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। नया फोन (Phone)खरीदना हो तो सबकुछ ठोक बजा लेना चाहिए, ताकि पैसे बर्बाद न हों. अगर आप काफी समय से एक ही फोन इस्तेमाल (use)कर रहे हैं और चला-चला कर थक गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते बाज़ार में चार कंपनी के धाकड़ फोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved