• img-fluid

    एच3एन2 वेरिएंट से कर्नाटक के हसन में पहली मौत 85 वर्षीय एक व्यक्ति की दर्ज

  • March 10, 2023


    हसन । कर्नाटक के हसन में (In Karnataka’s Hassan) एच3एन2 वेरिएंट से (From H3N2 Variant) पहली मौत (First Death) 85 वर्षीय एक व्यक्ति की (85-Year-Old Man) दर्ज की गई (Registered) । स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, हसन के अलूर के रहने वाले बुजुर्ग की मौत एक मार्च को हुई थी।


    स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डी. रणदीप ने शुक्रवार को एच3एन2 वेरिएंट से मौत की पुष्टि की। मृतक व्यक्ति में ठंड लगना, खांसी और गले में खराश जैसे लक्षण थे। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलूर और आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा परीक्षण कर रही हैं।

    लक्षणों वाले लोगों से स्वाब के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं और परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। विभाग ने कई बीमारियों से ग्रस्त लोगों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। लोगों में जागरुकता पैदा की जा रही है कि लक्षण विकसित होने पर खुद से दवा न लें।

    सूत्रों ने कहा कि पूरे राज्य में एच3एन2 के 50 से अधिक मामले सामने आए हैं और अकेले हसन जिले में छह मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य सरकार ने एक उच्च स्तरीय बैठक की है और इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को एच3एन2 वेरिएंट से ज्यादा खतरा होता है। यह 60 साल से ऊपर के लोगों को भी संक्रमित करता है। सुधाकर ने सलाह दी कि गर्भवती महिलाओं को भी सावधान रहना चाहिए।

    Share:

    H3N2 वायरस को लेकर कल नीति आयोग की अहम बैठक

    Fri Mar 10 , 2023
    नई दिल्ली: H3N2 वायरस (H3N2 virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में इंफ्लुएंजा H3N2 (influenza H3N2) की वजह से पहले दो मरीजों की मौतें रिकॉर्ड की गई हैं. यह दोनों ही केस हरियाणा और कर्नाटक (Haryana and Karnataka) में सामने आए हैं. कर्नाटक के मरीज को बुखार, गले में इन्फेक्शन, खांसी जैसे गंभीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved