• img-fluid

    85 फीसदी लोग 2000 के नोट अपने खातों में ही करवा रहे हैं जमा

  • June 12, 2023

    आधे से ज्यादा चलन में रहे नोट हो चुके हैं बैंकों में जमा, एक्सचेंज करवाने में कम रुचि, पेट्रोल पम्प पर भी दिखने लगे अब बोर्ड

    इंदौर। गुलाबी नोटबंदी यानी 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने के निर्देश पिछले दिनों आरबीआई ने जारी किए। 30 सितम्बर तक दो हजार रुपए के नोटों को बैंकों में जमा करवाने या बदलवाने का विकल्प दिया गया है। हालांकि चार दिन पहले ही आरबीआई गवर्नर ने जारी दी थी कि 50 फीसदी दो हजार के नोट बैंकों में जमा हो गए हैं। दूसरी तरफ 85 फीसदी लोग खातों में ही ये नोट जमा करवा रहे हैं।


    2016 में मोदी सरकार ने जो नोटबंदी की थी, उस वक्त 500 के साथ 2000 के नए नोट जारी किए गए थे। आरबीआई के मुताबिक 31 मार्च 2023 तक 3.62 लाख करोड़ रुपए मूल्य के ये नोट चलन में थे, जिनमें से अभी 1.80 लाख करोड़ नोट 4 दिन पहले तक बैंकों में आ गए थे। अब तो यह आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपए से पार हो गया होगा। जितने लोगों ने बैंकों में नोट जमा किए हैं, उनमें से 85 फीसदी ने अपने खातों में ही इन नोटों को जमा किया है और मात्र 15 फीसदी ही लोग ऐसे हैं, जिन्होंने बैंकों में के काउंटर से नोट बदलवाकर छोटे मूल्य के नोट लिए हों। एक बार में एक व्यक्ति को 10 नोट एक्सचेंज करवाने की सुविधा दी गई है। हालांकि बैंकों ने आधार-पेन नंबर भी मांगना शुरू किया, वहीं पेट्रोल पम्पों पर अभी तक धड़ल्ले से ये 2000 के नोट चल रहे थे, मगर अब शहर के कई पम्पों ने भी बोर्ड लगाना शुरू कर दिए कि शुरुआती केवल 5 ग्राहकों से ये नोट लिए जाएंगे। दरअसल 100-200 रुपए का पेट्रोल-डीजल डलवाकर कई लोग ये बड़ा नोट चलाना भी चाहते हैं, वहीं पूरे 2000 का पेट्रोल या डीजल भरवाने पर पम्प संचालक ये नोट आसानी से स्वीकार भी कर रहे हैं।

    Share:

    1500 उद्योग, 10 हजार बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देंगे

    Mon Jun 12 , 2023
    मुख्यमंत्री ,सीखो कमाओ योजना में इंदौर। बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग यानी प्रशिक्षण के साथ 8 हजार से 10 हजार रुपये देने वाली मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 1500 उद्योग 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण और 25 प्रतिशत ट्रेनिंग स्टायपेण्ड  देंगे, बाकी 75 प्रतिशत राशि सरकार देगी।  कलेक्टर  इलैयाराजा टी ने  सांवेर रोड इंडस्ट्रीयल एरिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved