• img-fluid

    कोरोना की लहर में इंदौर में 85 नए उद्योग खुले

  • October 30, 2021

    – कोरोना काल में जब देश तालाबंदी से जूझ रहा था तब
    – 4 उद्योगों ने 600 को रोजगार दिया, 7 उद्योगों ने काम शुरू किया
    इंदौर, प्रदीप मिश्रा।  कोरोना काल (corona period) में लॉकडाउन ( lockdown) के चलते जब देश में तालाबंदी (lockout) का दौर चल रहा था, तब ऐसे में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) इंदौर का स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (smart industrial park)  विकास की उड़ान भर रहा था। एक तरफ जहां कई उद्योगपति (industrialists) उद्योग लगाने के लिए जमीनें खरीदकर सरकार का खजाना भरने में लगे थे, वहीं दूसरी तरफ 4 बड़े उद्योग काम शुरू कर सैकड़ों लोगों को रोजगार देने में लगे थे।
    इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर सागौर के पास मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation)  ने लगभग 400 करोड़ की लागत से 1200 एकड़ का स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (smart industrial park)  बनाया है। इस पार्क में उद्योगों के लिए कई एकड़ के बड़े-बड़े औद्योगिक विकास भूखंड तैयार किए गए हैं। यह देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला पार्क है, जहां सभी तरह की औद्योगिक सुविधाएं व सुरक्षा के संसाधन मौजूद हैं।


    तालाबंदी का तूफान बेअसर
    जब देश में कोरोना कहर ढा रहा था, तब स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (smart industrial park)  में वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कोरोना की पहली व दूसरी लहर से जूझते हुए कई मेगा कम्पनियों के उद्योगपति करोड़ों रुपए के बड़े-बड़े 85 भूखंड खरीदकर बड़ी खामोशी से विकास और रोजगार की कहानी लिख रहे थे। हालात ऐसे बने कि पार्क में 90 औद्योगिक भूखंडों में से अब लगभग 30 एकड़ के 5 भूखंड ही बचे हैं।

    4 उद्योगों ने काम शुरू कर रोजगार दिया
    स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (smart industrial park)  में 4 उद्योगों ने अपने प्लांट लगाकर काम शुरू कर दिया है। इन उद्योगों ने कोरोना की पहली लहर के बीच भूखंड खरीदे, प्लांट लगाने का काम शुरू किया, फिर दूसरी लहर तक प्रोडक्शन शुरू भी कर दिया। इन 4 उद्योगों ने लगभग 600 लोगों को जॉब, यानी रोजगार दिया। रोजगार देने वालों में अल्ट्रॉन इंडस्ट्रीज, मेसर्स टेनेको, विजय पॉलिमर्स, प्रताप डिजिटल इंडस्ट्रीज शामिल हैं।


    कई अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों ने जमीन खरीदी
    स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (smart industrial park)  में देश की नामचीन कम्पनियों (companies) के अलावा कई इंटरनेशनल ब्रांड (international brands) की कम्पनियों (companies) ने जमीनें खरीदी हैं, जिनमें रॉलसन टायर, सिप्ला, मैकेलाइड फार्मा, ऑटोमेटिव एक्सेल सहित 12 अन्य कम्पनियां शामिल हैं। इस इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल पार्क में 6000 वर्गमीटर से लगाकर 67000 वर्गमीटर के विशाल औद्योगिक भूखंड हैं। यहां पर फार्मा, ऑटोमोबाइल, एंसिलरी, फूूड प्रोसेसिंग सहित मल्टीप्रोडक्ट वाली कम्पनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं।

    इन कम्पनियों के प्लांट लगना शुरू
    कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (second wave) के बीच 7 कम्पनियों (companies) ने भूखंड खरीदकर प्लांट डालने का काम शुरू कर दिया है। प्लांट लगाने वालों में डाइसिन फार्मा कम्पनी, जेपटेक इंजिकार्प, इन्कोहब पेपर्स, फिसकान पोलीफेब, मोदी गनी सहित राजरतन री-साइक्लिंग, राजरतन ग्रीन- प्रोडक्ट्स यह 7 कम्पनियां शामिल हैं। यह सभी कम्पनियां (companies) संयुक्त रूप से लगभग 1000 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही हैं। इन कम्पनियों से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

    Share:

    आरटीओ में एक माह से नहीं बन रहे परमानेंट लाइसेंस, तीन हजार से ज्यादा लाइसेंस पेंडिंग

    Sat Oct 30 , 2021
      आवेदकों के परमानेंट लाइसेंस कार्ड प्रिंट होने में आ रही दिक्कत आरटीओ ने कहा- सोमवार से सामान्य होगी व्यवस्था इंदौर। परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा प्रदेश में 1 अगस्त से शुरू की गई ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस (Online Learning License) व्यवस्था के कई साइड इफेक्ट (Side Effect) सामने आ रहे हैं। इस प्रक्रिया से लर्निंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved