img-fluid

मप्र में कोरोना के 847 नये प्रकरण, दो की मौत

February 22, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in corona cases) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 847 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 35 हजार 287 और मृतकों की संख्या 10 हजार 717 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 1,475 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 950 नये मामले सामने आए थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,756 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 847 पॉजिटिव और 67,909 निगेटिव पाए गए, जबकि 231 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.2 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 151, इंदौर-58, जबलपुर-37, छतरपुर-24, धार-24, नर्मदापुरम-25, नरसिंहपुर-34, पन्ना-20, रायसेन-30, सागर-21, सीहोर-30, सिवनी-30, शिवपुरी-35, उमरिया-32 के अलावा चार जिलों में शून्य और शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। दोनों मृतक अशोकनगर जिले के रहने वाले थे। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,717 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 74 लाख 37 हजार 675 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,35,287 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,17,673 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 1,475 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 7,527 से घटकर 6,897 रह गई।

इधर, प्रदेश में 21 फरवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 27 हजार 204 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 31 लाख, 60 हजार, 603 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

rajasthan के छह जिलों में कोरोना का जीरो अच्छा, 27 जिलों में 563 नए मरीज, सात की मौत

Tue Feb 22 , 2022
जयपुर। राजस्थान (rajasthan) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के लिहाज से सोमवार को भरतपुर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जालोर, सवाई माधोपुर एवं टोंक जीरो रहा। ये छह जिले ऐसे रहे, जहां एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। जबकि, 27 जिलों में 563 नए मरीज (563 new patients) मिले। संक्रमण से सात मरीजों की मौत भी हुई। बीते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved