इंदौर। पिछले दिनों लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सख्ती करते हुए प्रशासन ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया (Micro Containment Area) भी बड़ी संख्या में घोषित किए। इसका उद्देश्य था संक्रमण को अन्य जगह नहीं फैलने देना। मई के अंतिम दिनों में तो इन माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया में अत्यधिक सख्ती बरतते हुए आवाजाही बंद करवा दी।
शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक जिन क्षेत्रों में अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, वहां माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया (Micro Containment Area) बनाए गए। पिछले दिनों में कल 887 माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बनाए, जिनमें से 847 एरिया समाप्त कर दिए गए हैं और वर्तमान में सिर्फ 40 माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया ही बचे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अभी अनलॉक (Unlock) के बाद जिन क्षेत्रों में अधिक मरीज मिलेंगे, वहां फिर कंटेन्मेंट एरिया बनाया जाएगा। लिहाजा जनता और कारोबारी सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। 9 अप्रैल से इंदौर जिले में ये माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बनाना शुरू किए गए और शहर में 3 जून तक 784 माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया थे, जिनमें से 39 अभी बचे हैं। इसी तरह महू, सांवेर, देपालपुर क्षेत्रों में भी माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया (Micro Containment Area) बनाए गए, जो अब पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं। सिर्फ देपालपुर में ही एक माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बचा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved