img-fluid

MP में सामने आए कोरोना के 846 नये मामले, 50 लोगों की मौत

June 04, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना वायरस से  संक्रमित नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब हजार से नीचे आ गये है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित 846 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 07 लाख, 82 हजार, 974 तक पहुंच गई है, जबकि कोरोना वायरस से अबतक 8,207 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने  गुरुवार देर शाम हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में कोरोना के 183 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आर्थिक राजधानी इंदौर में 287 नए केस मिले हैं। अन्य महत्वपूर्ण नगर ग्वालियर में 17, जबलपुर में 71, सागर में 12 और रतलाम में 16 नए मामले सामने आए हैं।
इसके अतिरिक्त खरगौन में 13, उज्जैन में 08, रीवा में 13, बैतूल में 14, विदिशा में 12, धार में 11 नए केस मिले हैं। आज प्रदेश के 49 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए केस मिले हैं। जबकि कटनी, झाबुआ और अलिराजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 78,489 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 846 पॉजिटिव और 77,643 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 188 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 01.0 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकऱ 07,82, 974 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 150803, भोपाल- 121467, ग्वालियर- 52940, जबलपुर- 50025, उज्जैन- 18761, सागर- 16435, खरगौन- 13821, रतलाम- 17690, रीवा- 16339, बैतूल- 12716, विदिशा- 11839, धार- 12448, सतना- 11916, नरसिंहपुर- 11155, बड़वानी- 8311, होशंगाबाद- 10579, शिवपुरी- 12357, कटनी- 9349, बालाघाट- 9033, शहडोल- 10053, छिंदवाड़ा- 6667, झाबुआ- 7666, सिहोर- 10092, राजगढ़- 8544, रायसेन- 9137, नीमच- 7868, मुरैना- 8201, मंदसौर- 8580, देवास- 7698, शाजापुर- 6288, दमोह- 8036, छतरपुर- 7575, अनूपपुर- 9168, सिवनी- 6717, सिंगरौली- 8769, सीधी- 9190, टीकमगढ़- 6840, दतिया- 6910, खंडवा- 4030, गुना- 5104, पन्ना- 7249, उमरिया- 6258, हरदा- 4988, मंडला- 5175, अलिराजपुर- 3495, डिंडौरी- 4594, अशोकनगर- 3631, श्योपुर- 3974, भिंड- 2984, बुरहानपुर- 2557, आगरमालवा- 3268, निवाड़ी- 3655 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 50 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, शिवपुरी, सतना, विदिशा, अनूपपुर और बैतूल में दो, सागर में छह, भोपाल में पांच, ग्वालियर, मुरैना, दमोह और जबलपुर में तीन, रीवा में चार, रतलाम, सिंगरौली, राजगढ़, बड़वानी, टीकमगढ़, शाजापुर, श्योपुर, निवाड़ी, आगरमालवा, बुरहानपुर और खरगौन जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढकऱ 8,207 हो गई है।      
मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1349, भोपाल- 941, ग्वालियर- 592, जबलपुर- 617, उज्जैन- 171, सागर- 289, खरगौन- 222, रतलाम- 308, रीवा- 121, बैतूल- 207, विदिशा- 215, धार- 125, सतना- 115, नरसिंहपुर- 80, बड़वानी- 84, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 115, कटनी- 109, बालाघाट- 64, शहडोल- 117, छिंदवाड़ा- 120, झाबुआ- 53, सिहोर- 50, राजगढ़- 118, रायसेन- 187, नीमच- 84, मुरैना- 78, मंदसौर- 84, देवास- 48, शाजापुर- 54, दमोह- 160, छतरपुर- 91, अनूपपुर- 81, सिवनी- 28, सिंगरौली- 76, सीधी- 87, टीकमगढ़- 106, दतिया- 77, खंडवा- 94, गुना- 44, पन्ना- 57, उमरिया- 57, हरदा- 91, मंडला- 17, अलिराजपुर- 47, डिंडौरी- 28, अशोकनगर- 31, श्योपुर- 62, भिंड- 29, बुरहानपुर- 38, आगरमालवा- 36, निवाड़ी- 45 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,60,552 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 3,746 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 14,186 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हालांकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है। 

 

Share:

Indian Air Force के एयर मार्शल VR Choudhary होंगे ​अगले वाइस चीफ

Fri Jun 4 , 2021
​नई दिल्ली ​​​​​​।​ ​​एयर मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Marshal Vivek Ram Choudhary) को ​वायुसेना (Air Force) का अग​ला वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ ​बनाया गया है​​।​​ ​​उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तब दी गई है, जब भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में रात के समय हवाई गश्त कर रही है​​।​​​ लगभग 3,800 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved