भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 844 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 41 हजार 791 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 3600 के पार पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-234, भोपाल-158, जबलपुर-25, ग्वालियर-28, रतलाम-30, मंदसौर-25, सागर-22 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 27,721 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 844 पॉजिटिव और 26,877 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 84 सेम्पल रिजेक्ट हो गए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,40,947 से बढ़कर 2,41,791 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 54,918, भोपाल-39,281, ग्वालियर, 15,922, जबलपुर 15,514, सागर 5022, खरगौन 5073, उज्जैन 4646, रतलाम-4417, धार-3840, रीवा-3808, होशंगाबाद 3591, शिवपुरी-3500, विदिशा-3488, नरसिंहपुर 3413, मुरैना 3198, बैतूल 3204, सतना-3281, बालाघाट-3017, शहडोल 2919, नीमच 2926, देवास-2756, छिंदवाड़ा 2668, बड़वानी 2719, सीहोर-2665, दमोह-2639, मंदसौर 2672, रायसेन-2349, झाबुआ 2368, राजगढ़-2273, खंडवा 2239, कटनी 2134, अनूपपुर 2009, हरदा 2032, छतरपुर 2019, सीधी 1945, सिंगरौली 1859, दतिया 1821, शाजापुर 1699, सिवनी 1486, भिण्ड 1458, गुना-1451, श्योपुर 1405, टीकमगढ़ 1261, अलीराजपुर 1247, उमरिया 1238, मंडला-1196, अशोकनगर-1087, पन्ना 1048, डिंडौरी 949, बुरहानपुर 846, आगरमालवा 630 और निवाड़ी 645 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के दो-दो और जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर व बालाघाट के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3595 से बढ़कर 3606 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 873, भोपाल 577, ग्वालियर-201, जबलपुर-242, खरगौन-93, सागर-148, उज्जैन 102, रतलाम-77, धार-56, रीवा-33, होशंगाबाद-60, शिवपुरी-29, विदिशा-61, नरसिंहपुर-28, सतना-41, मुरैना-27, बैतूल-69, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-26, बड़वानी-24, छिंदवाड़ा-42, सीहोर-48, दमोह-76, मंदसौर-33, झाबुआ-27, रायसेन-45, राजगढ़-59, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-34, छतरपुर-32, अनूपपुर-14, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-14, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-13, उमरिया-16, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,28,831 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 866 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 9,354 हैं।