• img-fluid

    84 महादेव पर पुलिस नहीं..दो महिलाओं से हो गई चेन झपटी की वारदात

  • July 25, 2023

    • अधिक मास के चलते मंदिरों पर भीड़ बढ़ रही है पर पुलिस इंतजाम नाकाफी
    • यात्रा करने वाली महिलाएँ सुरक्षित नहीं-बड़ी संख्या में जा रही हैं महिलाएँ

    उज्जैन। अधिक मास में 84 महादेव की यात्रा करने बड़ी संख्या में पूरे देश भर से महिला श्रद्धालु आ रही है लेकिन वह सुरक्षित नहीं है। कल भी चेन स्नेचिंग और मोबाइल चुराने की घटना दिनदहाड़े हुई। पुलिस के इंतजाम नाकाफी है। 84 महादेव की यात्रा के दौरान कई मंदिर शहर के सुनसान इलाकों में भी है। इन इलाकों में भी इन दिनों भीड़ बढ़ रही है और महिलाओं के साथ में ही श्रद्धालु के रूप में चोर महिलाएँ घुस रही हैं और मौका देखते ही सोने के जेवर चुराकर भाग जाती हैं। ऐसी ही घटना कल विष्णु सागर क्षेत्र में दिन में हुई। श्रद्धालुओं की भीड़ में ही शामिल 2 महिलाओं ने रतलाम की महिला की सोने की चेन खींची और वहाँ से भाग गई तथा शाम 7 बजे के करीब एक वृद्ध महिला मोबाइल लेकर जा रही थी, उनसे दो मोटरसाइकिल सवार मोबाइल छीन कर भाग गए। मंदिरों पर महिला पुलिस की ड्यूटी भी नहीं लगाई जा रही है और ना ही सादी वर्दी में जवान तैनात किए जा रहे हैं। इसी के चलते यह वारदात हो रही है।


    जैसे ही चेन स्नेचिंग हुई कल पार्षद हेमंत गहलोत ने जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल को सूचना दी तो उन्होंने उस सूचना पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और इसी के चलते फिर दूसरी घटना शाम को हो गई। पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि वह 84 महादेव मंदिर जहाँ सुनसान इलाके में है, उन इलाकों में महिला पुलिस तथा अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए और सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं आराम से दर्शन कर सके और अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। वर्तमान में भीड़ बढ़ रही है लेकिन पुलिस और सुरक्षा के इंतजाम काफी नहीं है, इसी कारण घटनाएँ हो रही है।

    उर्दूपुरा और शंकरपुर से वाहन चोरी
    उज्जैन। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि उर्दूपुरा निवासी गौतम पिता जगदीश तिवारी के घर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसायकल गत दिवस अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। इसी तरह माधवनगर थाना क्षेत्र में जीरो पॉईन्ट ब्रिज के नीचे से साजन पिता कालूराम डाबी निवासी हनुमान मंदिर के पास शंकरपुर की बाईक चोरी हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    विभाग में बिना पंजीयन, तंबू में चल रही आयुर्वेद की दुकान

    Tue Jul 25 , 2023
    तंबुओं में उपचार करने वालों पर आयुष विभाग का नहीं ध्यान सीहोर। केन्द्र और राज्य सरकारें प्राचीन उपचार पद्धति आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने और लोगों तक पहुंचाने के लिए आयुष चिकित्सालय खोल रही हैं। इन संस्थानों के लिए अलग से बजट भी आवंटित किया जा रहा है। लेकिन आयुर्वेद के नाम पर तंबू में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved