img-fluid

दुनिया में 82.8 करोड़ लोग भूखा रहने को मजबूर, भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान 99वें स्थान पर

July 27, 2023

इस्लामाबाद (Islamabad)। वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index)जीएचआई- GHI) में पाकिस्तान (Pakistan) की रैंकिंग 2006 में 38.1 से गिरकर 2022 में 26.1 पर आ पहुंची है। यह बताती है कि देश व उसके लोगों पर कितना संकट है। पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीएचआई ने सर्वेक्षण (GHI survey) में शामिल 121 देशों (121 countries ) में से पाकिस्तान को 99वें स्थान (Pakistan ranks 99th) पर रखा।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स के पाकिस्तान चैप्टर ने ये आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जीएचआई ने एक बयान में कहा कि सशस्त्र संघर्ष, जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी ने मिलकर 82.8 करोड़ लोगों को भूखा रहने के लिए मजबूर कर दिया है। 2030 तक भुखमरी के स्तर का खत्म होना दूर की बात बताई गई है। अफ्रीका में, सहारा के दक्षिण व दक्षिण एशिया एक बार फिर भुखमरी की ऊंची दर वाले क्षेत्र हैं।


जापानी आबादी गिरी, विदेशी निवासी बढ़े…
ताजा आंकड़ों के अनुसार, जापान की जनसंख्या में उसके सभी 47 प्रांतों में पहली बार रिकॉर्ड गिरावट आई है। जबकि यहां विदेशी निवासियों की संख्या 30 लाख तक पहुंच गई है।

उत्तरी सागर में 3000 कार ले जा रहे जहाज में आग, भारतीय की मौत
उत्तरी सागर में करीब 3,000 कार को लेकर जा रहे एक मालवाहक जहाज में बुधवार को आग लग गई। इस दुर्घटना में चालक दल के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गयी है और अन्य घायल हो गए हैं। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से निकालने के लिए नौकाओं तथा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस घटना के बाद भारतीय दूतावास भी सक्रिय हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया तट पर फंसीं 100 पायलट व्हेल, 51 की मौत
ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में एक सुदूर समुद्र तट पर फंसने के बाद 51 पायलट व्हेल मछलियों की मौत हो गई है। बचाव दल ने तट से बाहर आईं शेष मछलियां पानी में वापस लाने की कोशिश की। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया उद्यान एवं वन्यजीव सेवा ने बड़े पैमाने पर फंसे रहने के कारण रात भर में हुई इन मौतों पर दुख जताया है। समुद्र तटों पर उनके फंसने का कारण अभी एक रहस्य बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट ने मेटा पर लगाया करोड़ों का जुर्माना
ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट ने फेसबुक मालिक मेटा प्लेटफॉर्म को अपने कार्यों का खुलासा किए बिना गोपनीयता की रक्षा के रूप में विज्ञापित स्मार्टफोन एप्लीकेशन द्वारा यूजरों का डाटा जुटाने के लिए 1.4 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने मेटा को सहायक कंपनियों फेसबुक इस्राइल व बंद हो चुके ओनावो एप के माध्यम से ऑस्ट्रेलियन कॉम्पटीशन व कंज्यूमर कमीशन को भी कानूनी लागत में 4 लाख डॉलर्स देने को कहा।

Share:

देश के 22 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, Telangana में झरने के पास फंसे 42 पर्यटक

Thu Jul 27 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad)। देश में तेज बारिश (Heavy rain) और तूफान के कारण आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं। कहीं जमीन धसक रही है तो कहीं बाढ़ (flood) ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण मूसलाधार बारिश तेलंगाना (Telangana) में 42 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved