वाशिंगटन । अमेजन के मालिक (Amazon owner) जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एलान किया है कि उनके साथ वॉली फंक(82 year old volley funk) भी इंसानों को ले जा रही ब्लू ओरिजिन की पहली स्पेसफ्लाइट (Blue Origin’s first spaceflight) में जाएंगी। साल 1961 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी (US Space Agency) नासा (NASA) ने एक एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम (Astronaut Program) तैयार किया था और इसके लिए 13 महिलाओं को चुना गया था और उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई थी।
दरअसल, इन्हीं 13 महिलाओं में वॉली फंक भी शामिल थीं और वो इस प्रोग्राम की सबसे युवा सदस्य थीं। हालांकि उस दौरान फंक स्पेस नहीं जा सकीं थीं, लेकिन अब 60 साल बाद 82 वर्षीय फंक अंतरिक्ष में जाने वाली हैं और वह यह कामयाबी हासिल करने वाली सबसे ज्यादा उम्र की शख्स होंगी।
यह फ्लाइट 20 जुलाई को जाएगी इस दौरान बेजोस के भाई मार्क व एक और शख्स को भी शामिल किया गया है हालांकि उनके नाम का एलान फिलहाल नहीं किया गया है। यह फ्लाइट 1969 में नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज एल्ड्रिन के अपोलो 11 मिशन की लैंडिंग की सालगिरह पर होगी। फंक ने कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी अंतरिक्ष जाऊंगी।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved