• img-fluid

    82 हजार डोज Vaccine और मिले, डेढ़ हजार बर्बाद भी

  • May 22, 2021

     


    आज 158 सेंटरों पर 21 हजार को लगेगी वैक्सीन
    इन्दौर। वैक्सीन (Vaccine)  का टोटा बना हुआ है। हालांकि धीरे-धीरे आपूर्ति की जा रही है, मगर कोवैक्सीन की बजाय अभी कोविशिल्ड ही उपलब्ध हो रही है। 82 हजार से अधिक कोविशिल्ड के डोज इंदौर को मिले हैं। दूसरी तरफ 18+ आयु वर्ग में स्लॉट बुकिंग (Slot Booking) के कारणलगभग डेढ़ हजार डोज बर्बाद भी हो गए। हालांकि दो दिनों से बुकिंग के बाद ना आने वालों की जगह उपलब्ध डोज के लिए हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन (Registration) भी शुरू करवाया गया है। आज 158 सेंटरों पर 21 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine)  लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
    देशभर में वैक्सीन का टोटा पड़ा है, जिसके चलते धीमी गति से वैक्सीन लग रही है। केन्द्र सरकार (Central Government) की नाकामी के चलते सभी राज्यों को परेशान होना पड़ रहा है। इंदौर में भी कल विशेष टीकाकरण अभियान चलाया और 14385 को वैक्सीन लगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक आज 158 केन्द्रों पर 21 हजार को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसमें 45+ वालों के लिए शहर में 66 और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि 18+ के आयु वर्ग में 80 शहरी केन्द्रों पर वैक्सीन लगेगी। अभी सभी को कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन ही इस उम्र में लगाई जा रही है, क्योंकि कोवैक्सीन (Covacine) खत्म हो गई और जो कुछ डोज बचे हैं वह सेकंड डोज लगवाने वालों को ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिन्हें पहला डोज भी कोवैक्सीन (Covacine) का ही लगा था। वहीं संभागीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक डागरिया के मुताबिक 82200 कोविशिल्ड के डोज इंदौर जिले के लिए और उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें राज्य सरकार से मिले 41 हजार और केन्द्र से मिले 41200 डोज शामिल हैं। इसी तरह अलीराजपुर को 1700, बड़वानी को 7 हजार, बुरहानपुर को साढ़े 3 हजार, धार को 8700, झाबुआ को 5600, खंडवा को 4400, खरगोन को 7800 के अलावा उज्जैन संभाग के लिए 68900 डोज दिए गए हैं। इस तरह कुल 189800 जो डोज प्राप्त हुए थे वे इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों को वितरित कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ स्लॉट बुकिंग के कारण डोज की बर्बादी होरही थी, क्योंकि शत-प्रतिशत केन्द्रों पर नहीं पहुंच पाते हैं, जिसके चलते लगभग डेढ़ हजार बर्बाद हुए, जिसके लिए अब स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया।

    Share:

    उज्जैन का बेटा नही थाम सका सांसो की डोर, मुंबई में जहाज डूबने के बाद मैकेनिकल इंजीनियर अनंत का मिला शव

    Sat May 22 , 2021
    उज्जैन: मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में चक्रवात ताउते(Cyclone toute) के दौरान सोमवार को बार्ज पी-305 के डूबने से करीब 49 लोगों की मौत हो गयी, जिसमे उज्जैन के ऋषिनगर निवासी 36 वर्षीय अनंत कारपेंटर भी शामिल थे. दरअसल ताउते तूफान के कारण तीन राज्यों में भारी नुकसान हुआ था, लेकिन सबसे बड़ी जनहानि मुंबई से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved