तेजाजी नगर पुलिस ने किया केस दर्ज
इंदौर। जमीन ने एक मामले की लड़ाई लड़ते-लड़ते शहर के 81 लोगों को राहतभरी खबर उस समय सुनने को मिली, जब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। इन 81 लोगों की लाखों स्क्वेयर फीट जमीन अधर में पड़ी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि यह अधूरा न्याय जल्द ही पूरी खुशी में बदलेगा और उन्हें उनकी जमीन मिल जाएगी।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि कैलोद करताल स्थित खसरा नंबर 768 और 770 की जमीन का विवाद था। दरअसल उक्त जमीन मनोज शेवानी समेत 80 लोगों ने भानुप्रताप सेंगर से ली थी। जमीन में प्रत्येक व्यक्ति के 5 हजार स्क्वेयर फीट के फार्म हाउस थे। उक्त जमीन पर बाद में शैलेंद्र उर्फ बबलू ने कब्जा कर लिया। फार्म हाउसों का संयुक्तिकरण कर राजपूताना रिसोर्ट चालू कर लिया था। फार्म हाउसधारक इसकी शिकायत 2012 से कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने नहीं सुनी तो ये लोग मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तक पहुंचे और शिकायत कर बताया कि बबलू ने यहां गुंडों को बैठा दिया है। जब फार्म हाउस में जाते हैं तो वे धमकाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यालय से मामले में एफआईआर दर्ज होने के आदेश निकले, जिसके बाद शैलेंद्र पर पुलिस ने कब्जा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया। हालांकि अब भी यहां राजपूताना रिसोर्ट मौजूद है। अब फार्म हाउसधारक प्रशासन की ओर इस उम्मीद से देख रहे हैं कि उक्त रिसोर्ट तोड़कर उनकी जमीन उन्हें मिल जाए। बताया जा रहा है कि आज इन फार्म हाउसों की कीमत कई गुना बढ़ चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved