कोलंबो। श्रीलंका के मिनुवंगोदा की एक कपड़ा फैक्टरी में कोरोना के 81 नए मरीज के मिलने के साथ ही श्रीलंका में कुल मामले 3483 हो गए हैं। अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई। अबतक कुल 3259 मरीज ठीक हो चुके हैं।
श्रीलंका में बढ़ते मामलों के लिए डॉक्टर ने लोगों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लोगों ने सरकार द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन सही से नहीं किया। हेल्थ प्रमोशन ब्यूरो के अनुसार 18 फरवरी से 4 अक्टूबर तक अभी कुल 2,96,600 पीसीआर टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसी बीच गोटाबाया राजपक्षे ने संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने को और लोक जागरूकता अभियान चलाने को कहा, जिससे कि लोग इस बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक हो सकें।