img-fluid

Maharashtra में मिले 806 नए कोरोना संक्रमित, चार की मौत

February 22, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को 806 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (806 new corona infected patients) मिले हैं तथा 24 घंटे में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 14525 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1415 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 97 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 2696 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 77289104 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7859237 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7697135 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143586 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.94 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

महाराष्ट्र में मिले 53 नए ओमिक्रोन संक्रमित
महाराष्ट्र में सोमवार को 53 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4509 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 3994 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा 515 संक्रमितों का इलाज जारी है।

राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 31,अहमदनगर में 19,पुणे ग्रामीण में 2 और लातुर में 1, इस तरह कुल 53 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में अब तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8904 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8044 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 860 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4509 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में 5 लाख से अधिक युवा होंगे लाभान्वित

Tue Feb 22 , 2022
-मुख्यमंत्री ने की 25 फरवरी को शहडोल में आयोजित समारोह की तैयारियों की समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh) आगामी 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह (state level Employment Day celebrations) में ऋण वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान पांच लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved