• img-fluid

    अजब-गजब : Chhattisgarh में कोरबा के एक गांव से गाय का 800 किलो गोबर चोरी, FIR दर्ज

  • June 21, 2021

    कोरबा । छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले (Korba District) के एक गांव से गाय का गोबर चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि आठ-नौ जून की मध्यरात्रि में दिपका पुलिस थाना क्षेत्र के धुरेना गांव से 800 किलो गाय का गोबर (Cow Dung) चोरी हो गया, जिसकी कीमत 1600 रुपये है. दिपका थाना प्रभारी हरीश तांडेकर (Harish Tandekar) ने कहा कि ग्राम गौथन समिति के अध्यक्ष कमहान सिंह कंवर ने 15 जून को इस बाबत औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है.

    कंवर ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कृमि खाद के उत्पादन के लिए गौधन न्याय योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत गाय का गोबर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाता है.

    गोधन न्याय योजना का भी जिक्र किया गया था
    बता दें कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने जून 2020 में मवेशियों का गोबर खरीदने के लिए गोधन न्याय योजना बनाई थी. इसके तहत सरकार पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदती है. यही वजह कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों गोबर की चोरी बढ़ गई है. क्योंकि गोबर बेच कर अच्छी कीमत लोगों को मिल रही है. वहीं, कृषि मामलों की एक स्थायी समिति ने केंद्र सरकार से सिफारिश की थी कि वह किसानों से गोबर खरीदने की योजना शुरू करे. लोकसभा (Loksabha) में पेश की गई इस रिपोर्ट में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना का भी जिक्र किया गया था.


    सवाल उठाने वालों के मुंह पर पड़ा है
    गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojna) के अंतर्गत कांग्रेस सरकार गाय के गोबर किसानों से एक तय कीमत पर खरीदती है. वहीं, इस सिफारिश को लेकर सीएम भूपेश बघेल में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बताया जा रहा है गोबर से पेंट बनाने की योजना के लिए सरकार किसानों से पांच रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को निशाने पर लेते हुए कहा, यह गोबर, गोधन न्याय योजना पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर पड़ा है.

    Share:

    जानिए इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के आसान टिप्स

    Mon Jun 21 , 2021
    टेलीकॉम इंडस्ट्री में कई कंपनियां आने के बाद इंटरनेट लगातार ऊचाईयों को छू रहा है, लेकिन इन सबके बाद भी स्पीड को लेकर यूजर्स काफी परेशान हैं और यही वजह है कि आज के इस आधुनिक युग में जरूरत से ज्‍यादा काम इंटरनेट से हो रहे है, इंटरनेट (Internet) हमारे जीवन की एक महत्‍वपर्ण आवश्‍कता बन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved