img-fluid

यूरोप के इस देश में 14 घंटे के अंदर आया 800 बार भूकंप, लगानी पड़ी इमरजेंसी

November 11, 2023

डेस्क: यूरोपीय देश आइसलैंड (Iceland) में 14 घंटे के अंदर 800 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए. इस आपदा के बाद देश में इमरजेंसी लगा दी गई है. आइसलैंज के सिविल प्रोटक्शन और इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्मेंट ने एक बयान में नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘ऐसी आशंका है कि इससे भी तगड़े भूकंप के झटके लग सकते हैं और बड़ी तबाही का सबक बन सकते हैं. इसलिए सबको सावधान रहने की जरूरत है.’

उधर, आइसलैंड के मौसम विभाग ने भी ठीक इसी तरह की चेतावनी जारी की है. आइसलैंडिंक मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस तरह की कई आपदाएं आ सकती हैं. इसको देखते हुए खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है.


बता दें कि शुक्रवार को करीब 5:30 बजे राजधानी रेकजाविक से लगभग 40 किलोमीटर दूर भूकंप के तगड़े महसूस किए गए. फिर दक्षिणी तट पर भी इस तरह के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि कई मकानों की खिड़की तक दरक गई. AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक आइसलैंड के मौसम विभाग ने बताया कि सबसे तगड़ा झटका रेक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का था.

नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग के मुताबिक सर्वाधिक प्रभावित इलाका ग्रिनविच का है. भूकंप के चलते यहां की सड़कों में भी दरार आ गई है. इसलिये पुलिस ने ग्रीनविच जाने वाली सड़क बंद कर दी है. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि तीव्र भूकंप के कारण नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपातकाल (Emergency) लगाई जा रही है.

Share:

हवा की रफ्तार से चलने वाली लैंबॉर्गिनी की कार दिसंबर में होगी लांच

Sat Nov 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में तेजी से प्रीमियम और स्पोर्ट्स कारों की बिक्री बढ़ती जा रही है. इस बात को लेकर विदेशी ऑटो कंपनियां (foreign auto companies) भी अब देश में दस्तक दे रही हैं. कुछ कंपन‌ियों ने अपनी शानदार कारों को लॉन्च कर दिया है और कुछ जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved