img-fluid

EV स्टेशन के लिए तीन तेल कंपनियों को 800 करोड़ रुपये, जनता के लिए होंगे चार्जिंग स्टेशन

March 29, 2023

नई दिल्ली। देश में 7,432 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने तीन सरकारी तेल कंपनियों को 800 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है। मंत्रालय ने इसके तहत 560 करोड़ रुपये को जारी भी कर दिया है।


मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को मंजूर रकम का 70 फीसदी हिस्सा पहले ही दे दिया है। यह चार्जिंग स्टेशन जनता के लिए होंगे। इसे मार्च, 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल देश में कुल 6,585 चार्जिंग स्टेशन हैं। नए 7,432 स्टेशनों से ईवी के चार्जिंग का नेटवर्क बढ़ेगा। भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि इससे देश में ई-वाहन के परिवेश को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

Share:

MP में बढ़ रहा जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी का खतरा, पांच साल में सामने आ चुके 186 मामले

Wed Mar 29 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जापानी इंसेफ्लाइटिस (Japanese Encephalitis ) का खतरा बना हुआ है, क्योंकि बीते पांच साल में राज्य में 186 प्रकरण सामने आ चुके हैं. इस बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए चार जिलों में टीकाकरण (vaccination) भी किया जा रहा है. राजधानी में मीजल्स, रूबेला निर्मूलन और जेई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved