इंदौर। शहर का बारिश का कोटा पूरा करने वाला महीना कहे जाने वाला अगस्त शुरू हो चुका है। अगस्त में आमतौर पर शहर को भरपूर पानी मिलता है। अब से 80 साल पहले 1944 में अगस्त माह में इंदौर में 27.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी, जो इतिहास में इंदौर में हुई अगस्त की सबसे ज्यादा बारिश है, वहीं पिछले साल अगस्त ने इंदौर की झोली में इसका 10 प्रतिशत पानी भी नहीं दिया था। पिछले साल पूरे अगस्त में शहर में सिर्फ 2.7 इंच पानी बरसा था।
अगस्त माह में एक ही दिन ही में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से तीन साल पहले 2020 में ही बना था। 22 अगस्त 2020 को 24 घंटों में इंदौर में 10.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। जो शहर में एक ही दिन में अगस्त में हुई सर्वाधिक बारिश है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त माह में इंदौर में औसत 10.2 इंच बारिश होती है। अगस्त में औसत बारिश के दिनों की संख्या 12 होती है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहता है। इस साल इंदौर को जून और जुलाई में औसत पानी भी नहीं मिला है और अब तक कुल 14 इंच पानी ही बरसा है, जिसके कारण शहर पिछले साल की अपेक्षा पीछे चल रहा है।
2020 में हुई थी 23 इंच बारिश पिछले साल रहा था सूखा
पिछले 10 सालों की बात करें तो एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड बनाने वाले 2020 के अगस्त ने ही पिछले 10 सालों में सर्वाधिक बारिश का भी रिकार्ड बनाया है। इस साल अगस्त में कुल 23.7 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी, वहीं पिछले 10 सालों में सबसे कम बारिश पिछले साल 2.7 इंच के रूप में रिकार्ड है। जब जुलाई में इंदौर जमकर भीगा था, लेकिन अगस्त लगभग सूखा ही रहा था। हालांकि इससे पहले 2022 में इंदौर में अगस्त में 17 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी।
एक नजर पिछले 10 सालों में अगस्त में हुई बारिश पर वर्ष बारिश
2014 7.6
2015 17
2016 12.3
2017 8.6
2018 9.8
2019 12.7
2020 23.7
2021 6.1
2022 17
2023 2.7
(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार, आंकड़े इंच में)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved