• img-fluid

    ICU में भर्ती हुईं 80 साल की तनुजा, ऑब्जर्वेशन में एक्ट्रेस, जानिए क्या है अपडेट

  • December 18, 2023

    मुंबई। जानी-मानी एक्ट्रेस तनुजा (actress tanuja) को आनन-फानन में अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Admit) किया गया है. वो इस समय आईसीयू (ICU) में हैं. तनुजा को उम्र से जुड़ी कुछ समस्याएं हुई हैं, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. 80 साल की तनुजा इस समय जुहू के अस्पताल में भर्ती हैं. PTI के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि तनुजा इस समय अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं. वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. कुछ भी घबराने वाली बात नहीं है.


    जानिए तनुजा के बारे में…

    फिल्ममेकर कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी तनुजा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में काफी काम किया है. तनुजा ने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी. इनकी दो बेटियां हैं, काजोल और तनीषा मुखर्जी. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काजोल का काफी सक्सेसफुल करियर रहा है. वहीं, तनीषा को इतनी लाइमलाइट नहीं मिल सकी. लेकिन आजकल तनीषा रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आ रही हैं. हर वीकेंड धमाकेदार परफॉर्मेंसे देकर वो दर्शकों के साथ जजेज का भी दिल जीत रही हैं. इस मंच पर तनीषा ने अपनी कुछ पर्सनल लाइफ की चीजें भी शेयर की हैं जो फैन्स के बीच काफी सुर्खियों में रहीं.

    बात करें तनुजा की तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत ‘हमारी बेटी’ (1950) में की थी. इस फिल्म में वो अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ नजर आई थीं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तनुजा को इस फिल्म में देखा गया था. इसके बाद साल 1961 में बतौर लीड हीरोइन तनुजा ‘हमारी याद आएगी’ फिल्म में नजर आईं. बाद में ‘ज्वेल थीफ’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘पैसा या प्यार’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ में दिखीं. फिल्मों में तनुजा ने बहुत अच्छा काम किया. नाम भी कमाया.

    काजोल-तनीषा ने नहीं की कोई बात

    काजोल और तनीषा मुखर्जी के अलावा दामाद अजय देवगन की ओर से तनुजा की हेल्थ पर अबतक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. न ही किसी ने इस बात पर कुछ रिएक्ट किया है. फैन्स चिंतित हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही तनुजा ठीक होकर घर लौटेंगी. साथ ही इनका हेल्थ अपडेट सामने आएगा

    Share:

    PM मोदी का सभा में पहुंची तमिल जनता से सीधा संवाद , भाषण में पहली बार AI का इस्तेमाल

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। काशी (Kashi)पहुंचे प्रधानमंत्री (Prime Minister)ने पहली बार भाषण के दौरान AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence)का इस्तेमाल (use)किया। रविवार को उन्होंने ट्रांसलेशन सिस्टम ‘भाषिणी’ (‘Speaker’)जरिए सभा में पहुंची तमिल जनता से सीधा संवाद (direct communication)किया। मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन द्वितीय ‘काशी-तमिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved