मुंबई: नवी मुंबई (Navi Mumbai) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 80 साल के बुजुर्ग ने 33 साल के दुकानदार से उसकी पत्नी के साथ सेक्स (sex) करने की इच्छा जताई. इतना ही नहीं बुजुर्ग ने इसके लिए दुकानदार को 10 हजार रुपये देने की भी बात कही, इस बात से नाराज दुकानदार ने बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या (navi mumbai murder case) कर दी. पुलिस ने दुकानदार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
एनआरआई कोस्टल पुलिस स्टेशन (NRI Coastal police station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल ने बताया कि मृतक की पहचान शामकांत तुकाराम नाइक के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की नाइक करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे. उनके पास कई दुकानें, फ्लैट और जमीन सहित उल्वे में कई संपत्तियां भी थीं. जिनकी कीमत कई करोड़ थी.
मृतक शामकांत तुकाराम नाइक अक्सर आरोपी दुकानदार की दुकान पर जाता रहता था. नाइक कई बार दुकानदार से उसकी ही पत्नी के साथ सेक्स करने के लिए कह चुका था. नाइक ने दुकानदार को इसके लिए 5,000 रुपये की पेशकश भी की थी, लेकिन दुकानदार हर बार मना कर देता था. पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को नाइक ने दुकानदार को पत्नी के साथ सेक्स करने के बदले 10,000 रुपये देने की बात कही. और कहा कि अपनी पत्नी को गोदाम में भेज दें.
नाइक की बात सुनकर दुकानदार को गुस्सा आ गया. और उसने गुस्से में नाइक को धक्का मार दिया. जिस कारण बुजुर्ग जमीन पर गिर गया और उसके सिर पर चोट लग गई. इसके बाद आरोपी दुकानदार ने फौरन अपनी दुकान का शटर गिरा दिया और नाइक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. किसी को शक ना हो इसके लिए आरोपी ने नाइक के डेड बॉडी को वॉशरूम में छिपा दिया.
आरोपी ने 31 अगस्त तक नाइक के शव को वॉशरूम के अंदर ही रखा. और सुबह 5 बजे आरोपी ने शव को बेडशीट में लपेट कर तालाब में फेंक दिया. आरोपी इस बात से बेखबर था कि ये सारा मामला पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी की ही मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई.
बता दें कि आरोपी ने अपने बयान में दावा किया है कि उसने मृतक के कपड़े और मोबाइल फोन को कूड़ेदान में फेंक दिया था, हालांकि यह अभी तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि नाइक के बेटे ने 29 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पहले तो पुलिस को शक था कि नाइक की हत्या संपत्ति को लेकर की गई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उन्हें दुकानदार तक पहुंचा दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved