नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर जहां सक्रिय मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है, वहीं केन्द्र सरकार ने वैक्सीन वितरण को लेकर योजना बनाई है। कई राज्यों में वैक्सीन वितरण को लेकर सर्वे शुरू हो गया है । वहीं अब केन्द्र सरकार ने बजट में 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 1 फरवरी को होने वाले आम बजट में सरकार इसका ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि देश की 3 बड़ी कंपनियां वैक्सीन बना चुकी हैं, जिनके ट्रायल भी पूरे हो चुके हैं। मंजूरी के बाद टीके लगने की प्रक्रिया शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved