img-fluid

प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

February 05, 2023

  • केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा अमृत भारत योजना से बनेंगे विश्वस्तरीय

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक रेल बजट मिला है। 13607 करोड रूपए का रिकार्ड आवंटन है जो कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड रूपए से 21.5 गुना अधिक है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर सहित प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत विश्व स्तरीय बनाया जायेगा। जिसमें ग्वालियर स्टेशन का काम जल्द शुरू होगा।



तोमर ने कहा कि कोविड परिस्थितियों के बाद भी 45 लाख करोड रूपए का बजट भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत करना दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को एक बड़ा संकेत है। उन्होंने कहा कि पिछली बार के सुधारों के परिणाम स्वरूप आज हम दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए है। आने वाले दिनों में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनें, इस दिशा में भी केन्द्र सरकार के इस बजट का महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है। उन्होंने कहा कि रक्षा, गृह, कृषि, रेल सहित सभी क्षेत्रों को पर्याप्त मात्रा में इस बजट में समाहित किया गया है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर बढे, बुनियादी सुविधाएं बढे, साथ ही देश में गरीब, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की ताकत बढ़े, नौजवानों के हाथों को रोजगार मिले, टेक्नोलॉजी में हम आगे हो, इस दिशा में भी बजट में पर्याप्त प्रावधान किए गए है।

Share:

दिन में चुभनेवाली धूप, रात में कड़ाके की ठंड

Sun Feb 5 , 2023
मौसम लगातार रंग बदल रहा है भोपाल। राजधानी में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। दिन में चुभनेवाली धूप निकल रही है जबकि रात में कड़ाके की ठंड लग रही है। हाल ये है कि दिन-रात के तापमान में 19.3 डिग्री का अंतर आ चुका है। दिन में खिली तेज धूप कहीं-कहीं फाल्गुन माह के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved