• img-fluid

    13 साल की मासूम का 80 लोगों ने किया यौन उत्पीड़न

    April 20, 2022


    आंध्र प्रदेश: महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से लड़ने के लिए कानून कड़ा करने की मुहिम कई साल से जारी है. कई बदलाव भी हुए हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ होने वाली दर्दनाक घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं. एक बार फिर 13 साल की मासूम को 1 या 2 नहीं पूरे 80 लोगों ने यौन शोषण का शिकार बनाया है. यह दिल दहला देने वाली घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुई है. जहां पुलिस ने इस मामले में 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

    8 महीनों में कई बार हुआ रेप
    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 13 साल की बच्ची को पिछले आठ महीनों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग वेश्यालयों में भेजा गया था. यह शायद पहली बार है जब राज्य में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के मामले में लगभग 80 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

    74 हुए गिरफ्तार
    आंध्र प्रदेश गुंटूर जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही सरगना, दलाल और ग्राहकों समेत गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.


    अनाथ को गोद लिया, फिर बेच दिया
    इस बच्ची की कहानी इतनी दर्दनाक है कि सुनने वालों के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. खबर के अनुसार पुलिस ने बताया है कि नाबालिग लड़की को एक महिला द्वारा गोद लिया गया था. दरअसल जून 2021 में लड़की की मां को कोरोना हुआ था. जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती थी. महिला ने लड़की की मां से दोस्ती की थी.

    लड़की की मां की मृत्यु कोविड -19 के कारण हुई और मुख्य आरोपी स्वर्ण कुमारी ने उसे गोद ले लिया. जिसके बाद उसकी उसने लड़की को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया. अगस्त 2021 में लड़की के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और लड़की को खोजा. अब भी इस मामले में 6 आरोपी फरार हैं.

    Share:

    डाडा जलालपुर बवाल : पुलिस ने रोका तो स्वामी टोल प्लाजा पर ही करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ

    Wed Apr 20 , 2022
    रुड़की । स्वामी दिनेश आनंद भारती (Swami Dinesh Anand Bharti) उत्तराखंड (Uttarakhand) में भगवानपुर (Bhagwanpur) के डाडा जलालपुर (Dada Jalalpur) गांव पहुंचे, लेकिन पुलिस (Police) ने उन्हें टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर ही रोक दिया गया (Stopped) तो उन्होंने वहीं हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ शुरू कर दिया (Started Reciting) । भारती उसी जगह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved