टोक्यो। 8 करोड़ साल पुरानी शार्क जापान के पास देखने को मिली है. इसका वीडियो बनाया गया है. इसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. इस दुर्लभ शार्क को जीवित जीवाश्म (Living Fossil) भी कहते हैं. इस मछली को हाल ही में जापान के अवाशिमा (Awashima) के पास समुद्र में देखा गया.
फ्रिल्ड शार्क (Frilled Shark) के शरीर पर बने झालर यानी फ्रिल्स ही खतरनाक (dangerous) होते हैं. ये किसी को भी मार सकते हैं. इस शार्क को वैज्ञानिक भाषा में क्लेमाइडोसिलेचस एंजुईनियस (Chlamydoselachus anguineus) कहते हैं. इसका ये कठिन नाम इसकी दांतों की वजह से पड़ा है. क्योंकि इस शार्क के मुंह में 300 दांत होते हैं.
इसके दांत भी किसी फ्रिल की तरह मुंह में अरेंज होते हैं. ये शार्क मछली 6.6 फीट लंबी होती है. ये मछली शिकार के समय अपने वजन और दांतों का तगड़ा उपयोग करती है. ये कई बार अपने आकार से दोगुनी बड़ी शार्क का भी शिकार कर लेती है. ये शार्क मछली 8 करोड़ सालों से ऐसी की ऐसी ही है. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं आया है.
फ्रिल्ड शार्क (Frilled Shark) का कभी भी शिकार नहीं होता. हां ये बात जरूर है कि ये कॉमर्शियल शिकार के समय अक्सर मछलियों के साथ जाल में फंस जाती है. लेकिन मछुआरे और मछली पकड़ने वाली कंपनियां इसे वापस समुद्र में छोड़ देती हैं. ये मछलियां जापान के पास सबसे ज्यादा पाई जाती हैं. लेकिन दिखती नहीं है. इसलिए इनका दिखना ये दुर्लभ घटना है.
फ्रिल्ड शार्क (Frilled Shark) आमतौर पर समुद्र के ठंडे इलाके में रहती है. ये 15 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली समुद्री गहराई में रहती है. आमतौर पर इसे नॉर्वे, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, फ्रांस, मोरक्को, मदीरा, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका और मिड अटलांटिक रिज के आसपास देखा जाता है. कई बार ये ब्राजील और पश्चिमी अफ्रीका के पास भी दिखती हैं.
फ्रिल्ड शार्क सीफैलोपोड्स, सी स्लग, छोटी शार्क, छोटी मछलियों और ज्यादा हड्डी वाली मछलियों को खाती है. कई बार यह स्क्विड और ऑक्टोपस पर भी हमला कर लेती है. इसका पेट लगभग 5.2 फीट लंबा होता है. कई बार शिकार से थक कर एक जगह बैठ जाती है. आने वाले शिकार पर वहीं हमला कर के उसे खत्म कर देती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved